newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azam Khan : ‘तो हम भी ताली…’ जनसभा में दिया ऐसा भड़काऊ बयान कि फिर फंस गए आजम खान

Azam Khan : जब आजम खान ने यह विवादित टिप्पणी की उस वक्त वह किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं इस जनसभा के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

रामपुर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता आजम खान जब से जेल से बाहर आए हैं। उसके बाद से हर रोज नई-नई मुसीबतों से उनका सामना हो रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले गंज कोतवाली में आजम खान के खिलाफ महिलाओं पर टिप्पणी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

किला मैदान में आयोजित जनसभा में की थी विवादित टिप्पणी

आपको बता दें कि जब आजम खान ने यह विवादित टिप्पणी की उस वक्त वह किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं इस जनसभा के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

क्या कहा था आजम खान ने?

आपको बता दें आजम खान के खिलाफ दी तहरीर दी गई है उसमें यह कहा गया है कि अपने भाषण के दौरान आजम खान ने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि तुम कम हो, वर्दियां ज्यादा हैं। वाह रे मेरे देश के चलाने वालों मुबारक हो। इलेक्शन कमिश्नर आप यहां आ जाओ। दे दो जीत का सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएंगे।

आजम दे रहे थे भड़काऊ भाषण, समर्थकों ने दिया साथ

गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें ये गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया। पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया। यही नहीं उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ‘एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद और पुलिस के डंडे जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे। इस दौरान उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दिए। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है।

azam khan..आखिर किसने दी थी आजम खान के खिलाफ तहरीर?

आपको बता दें कि आजम खान के विवादित भाषण पर नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर ने तहरीर दी थी। उनकी इसी तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट फाइल की गई है।