newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने ट्विटर पर सक्रिय भारतीय पत्रकारों की रैंकिंग की जारी, जानिए नंबर वन है कौन?

हिंदी न्यूज चैनल NewsNation के पत्रकार दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) 21 लाख (2.1 मिलियन) के साथ इसमें शीर्ष पर हैं। सुशांत सिन्हा 12 लाख की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर जबकि लगभग 10 लाख की संख्या के साथ इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ट्विटर पर सक्रियता के मामले में स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी 6.4 लाख संख्या के साथ चौथे और पुण्य प्रसून बाजपेयी 6.2 लाख की Engagement नंबर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म Twitteet ने दिसंबर 2020 में ट्विटर पर भारत के शीर्ष 200 पत्रकारों की सक्रियता (Engagement) रैंकिंग रिपोर्ट आज जारी की। यह पहली बार है कि ट्विटर पर भारतीय मीडिया के पत्रकारों की सक्रियता की रैंकिंग की जा रही है। इस रिपोर्ट में ट्विटर पर इन पत्रकारों की- हर ट्वीट, दैनिक, साप्ताहिक और मासिक के कुल लाइक, रीट्वीट और जवाब का ट्विटेट ने सक्रियता के अनुपात में रिपोर्ट की है।

twitter

हिंदी न्यूज चैनल NewsNation के पत्रकार दीपक चौरसिया 21 लाख (2.1 मिलियन) के साथ इसमें शीर्ष पर हैं। सुशांत सिन्हा 12 लाख की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर जबकि लगभग 10 लाख की संख्या के साथ इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। वहीं ट्विटर पर सक्रियता के मामले में स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी 6.4 लाख संख्या के साथ चौथे और पुण्य प्रसून बाजपेयी 6.2 लाख की Engagement नंबर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

Deepak Chaurasia News Nation

स्वतंत्र पत्रकार और स्तंभकार शेफाली वैद्य 5.93 लाख के साथ छठे स्थान पर, राणा अय्यूब 5.24 लाख के साथ 7 वें स्थान पर, चेन्नई स्थित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर स्तंभकार और लेखक, श्रीधर पिल्लई 4.4 लाख की संख्या के 8वें स्थान पर और एबीपी न्यूज़ की रुबिका लियाकत 4.12 लाख के साथ 9 स्थान पर हैं जबकि 10 वां स्थान प्रशांत कनौजिया का है जिनका Twitter Engagement 4.10 लाख है।

Twitter_circle.svg_

भारत में ट्विटर राजनीतिक, सामाजिक, खबरों और कई और तरह की बातों को रखने के लिए एक खास मंच बन गया है और पत्रकार इस मंच पर अक्सर दैनिक तौर पर अपना लंबा समय बिताते हैं और अपनी सोच को यहां रखते हैं। यह एक ऐसा पसंदीदा प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न समाचार आउटलेट और ब्रेकिंग न्यूज और एक्सक्लूसिव के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Twitteet इस पर प्रतिदिन 1000 से अधिक भारतीय पत्रकारों को ट्रैक करता है। जिसके जरिए शीर्ष 200 पत्रकारों का यह डाटा इकट्ठा किया गया है और इसे आपके सामने रखा गया है। इस Analytics को लेकर Twitteet की कार्यप्रणाली बेहद पारदर्शी है और यह www.twitteet.com वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

पत्रकारों के अलावा, ट्विटेट समाचार संगठनों, राजनेताओं, खिलाड़ियों, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों को भी ट्रैक करता है। ट्विटेट का सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम ट्विटर हैंडल को ट्रैक करते हैं, डेटा का विश्लेषण करते हैं और फिर इसके जरिए एक पुख्ता रिपोर्ट तैयार कर उसे जारी किया जाता है। हालांकि कुछ ऐसे पत्रकार भी हैं जिनके Followers बड़ी संख्या में हैं लेकिन वह फिर भी इनके अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहते हैं।

Twitter_icon

Twitter पर सक्रियता की बात करें तो शीर्ष दस पत्रकारों में प्रशांत कुमार नंबर एक पर तो वहीं दीपक चौरसिया दूसरे एनडीटीवी इंडिया के उमाशंकर सिंह तीसरे सुशांत सिन्हा चौथे स्वराज्य पत्रिका के स्वाति गोयल शर्मा पांचवे एनडीटीवी इंडिया के अखिलेश शर्मा छठे अरविंद गुणासेकर सातवें आदित्य मेनन आठवें टीवी 9 भारतवर्ष के समीर अब्बास नौवें प्रशांत कनौजिया और साक्षी जोशी संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर हैं।

twitter

Twitteet के सह-संस्थापक संदीप अमर ने कहा, “शीर्ष 200 पत्रकारों का विचार कई पत्रकारों से आया, जिन्होंने हमें ट्विटर पर डेटा संचालित रैंकिंग जारी करने के लिए कहा। हम दैनिक आधार पर 1000 से अधिक पत्रकारों को ट्रैक करते हैं। हम शीर्ष 10 आकर्षक व्यक्तियों को कई श्रेणियों में रिपोर्ट कर रहे हैं। हमने दिसंबर 2020 के लिए डेटा को एकत्रित किया है, हमें उम्मीद है कि आप इसका आनंद लेंगे। ”