newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की’: यूपी सरकार की अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ को दर्शाता हुआ गीत वायरल

UP Govt: यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेजी से चल रही है। सभी दल अपने-अपने अंदाज में चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राजनीतिक सक्रियता में कहीं कोई कमी नही दिख रही है।

नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेजी से चल रही है। सभी दल अपने-अपने अंदाज में चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राजनीतिक सक्रियता में कहीं कोई कमी नही दिख रही है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरीए राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन इन सबके बीच की नज़र सबसे ज्यादा सीएम योगी के कार्य पर टिकी हुई है। यह तो सभी जानते हैं कि पिछले पांच सालों में सीएम योगी प्रदेश में कई सुविधाएं जनता तक पहुंचाई है। योगी राज में हुआ यूपी का विकास किसी छुपा नहीं है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर कोरोना काल में आई परेशानियों का सीएम ने डटकर और बेहद ही सतर्कता के साथ सामना किया। वहीं अब योगी के समर्थकों ने अफगानिस्तान में हो रहे तालिबानी शासन को लेकर एक गीत गाया है।

सीएम योगी के समर्थकों द्वारा गाया गीत लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। गीत के बोल हैं ‘योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की’। गीत का वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत फेसबुक अकॉउंट की वॉल पर पोस्ट किया गया है। यह गाना सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इसे भी राजनीति का मसला बनाकर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है।

खैर नहीं अब यूपी में किसी गुंडे बेईमान की, योगीराज में नहीं चलेगी बातें तालिबान की। कभी ना ऐसा होने देंगे कसम है हिंदुस्थान की…। इस गीत के जरीए न सिर्फ यूपी तालिबानी हरकतों पर रोक लगाने की बात कही है। बल्कि पिछले सीएम पांच सालों में योगी राज में हुए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा गया है। यानी जनता के सामने सीएम योगी का पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड और अपराधियों के खिलाफ की गई सख्ती पेश की है।

कांग्रेस ने कसा तंज

वहीं सीएम योगी को लेकर बना यह गीत कांग्रेस को चुभ रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने इस गीत को लेकर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का असली रूप है। यह लोग बिना धर्म, जाति, मजहब, पाकिस्तान, तालिबान के बगैर एक लाइन भी बोल नहीं सकते हैं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। उन्हें 24 करोड़ की जनता की चिंता करनी चाहिए।