newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- अनाथ हुए बच्चों की नवोदय विद्यालय में हो मुफ्त शिक्षा

Sonia Gandhi Letter: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक पत्र के जरिए अपील की है कि, सरकार कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम करें।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देश में मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई परिवार बिखरते देखे गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह कई बच्चे ऐसे है, जिनके माता-पिता इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। ऐसे में अब उनकी देखभाल व पढ़ाई को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक पत्र के जरिए अपील की है कि, सरकार कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम करें। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि, केंद्र सरकार अनाथ हुए बच्चों को नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा देने पर विचार करे। उन्होंने लिखा कि, ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के एक कमाने वाले सदस्य को खो दिया है, उनको लेकर केंद्र सरकार इस अनुरोध पर विचार करे।

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि, “जैसा की आप जानते हैं कि कोरोना के इस लहर ने कितने ही लोगों का परिवार तबाह कर दिया है। महामारी के कारण हुई तबाही और प्रभावित परिवारों द्वारा झेली जा रही दिल दहला देने वाली त्रासदियों के बीच, इस संक्रमण से अपने दोनों माता-पिता को खोने वाले छोटे बच्चों की खबर सबसे मार्मिक है। इनके शिक्षा या भविष्य की चिंता करने वाला कोई नहीं है।”

jawahar navoday vidyalaya

अपने पति का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि, ‘नवोदय विद्यालय का नेटवर्क मेरे पति राजीव गांधी की सबसे महत्वपूर्ण विरासतों में से एक है। मेरे पति का सपना था कि गांव में रहने वाले बच्चों को कम खर्च में बेहतर शिक्षा दे सकें और फिलहाल पूरे देश में नवोदय के 661 स्कूल हैं।

सोनिया ने आगे लिखा कि आपसे अनुरोध करने के लिए मैं यह पत्र लिख रही हूं ताकि आप इस महामारी में अपना सबकुछ खो चुके बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर विचार करें। सोनिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में, हम उन पर अकल्पनीय त्रासदी के बाद एक मजबूत भविष्य की आशा देने के लिए उनके ऋणी हैं।”