newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: सोनिया गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने धनशोधन मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को किया तलब

ED summons Sonia Gandhi :कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने तलब किया है। ईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर आगामी 8 जून को पूछताछ हेतु तलब किया है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पूछताछ की जा सकती है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने तलब किया है। ईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर आगामी 8 जून को पूछताछ हेतु तलब किया है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पूछताछ की जा सकती है। ध्यान रहे कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के खिलाफ यह मामला अभी हाल ही में दर्ज किया गया था। जिसका काफी दिनों से जांच की जा रही थी और अब जाकर इस मामले में सोनिया-राहुल को तलब  किया गया है। वहीं, ईडी अधिकारियों ने कहा कि अभी उपरोक्त मामले के संदर्भ में सोनिया-राहुल के बयान दर्ज कराने हेतु उन्हें तलब किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ भी की जा सकती है। बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जन खड़गे से भी पूछताछ की गई थी, लेकिन उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कोई बात सार्वजनिक करने साफ इनकार कर दिया था। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि  राहुल-सोनिया से उपरोक्त मसले को लेकर क्या कुछ पूछताछ की जा सकती है। वहीं, अब  इस पूरे मसले को लेक राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार व विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है।