newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सपा नेता ने बुक किया CM योगी का रिटर्न टिकट, लोग बोले- आपना टिकट भी करवा लो वेटिंग चल रही है

UP Election 2022: इतना ही नहीं सपा के नेता तो चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अपनी सरकार बनाने का सपना भी देखने लग गए है।  दरअसल सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से गोरखपुर तक का टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट 11 मार्च का है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा सरकार बनने का भी दावा किया।

नई दिल्ली। शनिवार को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए आमचुनाव सात चरण में होगा। वहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए आयोग ने प्रदेश में रैलियों या रोड शो के आयोजन करने की इजाजत नहीं दी। वहीं चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीति भी गरमा गई। आचार संहिता लागू होने के साथ सभी सियासी पार्टियां और नेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है। चुनाव से पहले  एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। यूपी में सत्ता की वापिसी का दोबारा सपना देख रही समाजवादी पार्टी अब योगी सरकार को घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

Akhilesh Yadav and Yogi Adityanath

इतना ही नहीं सपा के नेता तो चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अपनी सरकार बनाने का सपना भी देखने लग गए है।  दरअसल सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से गोरखपुर तक का टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट 11 मार्च का है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा सरकार बनने का भी दावा किया।

सपा नेता आईपी सिंह ने बुक किए गए टिकट की फोटो साझा करते हुए लिखा, ”10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इसलिए मैंने योगी आदित्यानाथ जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्योंकि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।”

हालांकि इस ट्वीट के बाद सपा नेता की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खिचाईं कर दी। इतना ही नहीं लोगों ने ये तक कह दिया कि यूपी में फिर एक बार योगी सरकार आएगी। एक यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा, ”आपका टिकट भी साथ मैं करवा के रखो भाई बहुत वेटिंग चल रही है ट्रेन मैं क्योंकि योगी जी ही आएंगे दोबारा हम हिंदुस्तानी उनके साथ है समझे किसी मैं ताकत नई है उनको हराने की।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे। प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और 07 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।