newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Protests: केरल के अलप्पुझा में नए कलेक्टर के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों मुस्लिम, कांग्रेस ने भी दिया प्रदर्शन को समर्थन

इस मामले का जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, उसमें मुस्लिमों की भीड़ नारे लगाती दिखाई दे रही है। सीएम पिनरई विजयन ने श्रीराम वेंकटरमन की नियुक्ति को सही ठहराया है। जबकि, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने वेंकटरमन को अलप्पुझा के कलेक्टर के पद पर बिठाने की केरल सरकार के फैसले की निंदा की है।

अलप्पुझा। केरल के अलप्पुझा में श्रीराम वेंकटरमन को कलेक्टर पद पर नियुक्त करने के खिलाफ कांग्रेस और मुस्लिमों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हुई। मामला बीते शनिवार का है। इस विरोध प्रदर्शन का कांग्रेस और कई मुस्लिम संगठनों ने आह्वान किया था। ये सभी केएम बशीर नाम के पत्रकार की मौत के मामले में आरोपी श्रीराम की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। इस विरोध में कांग्रेस के नेताओं के साथ सुन्नी युवजन संघम और सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भी हिस्सा लिया। केरल मुस्लिम जमात ने मूल रूप से प्रदर्शन करने का फैसला किया था। प्रदर्शनकारी चाहते थे कि अलप्पुझा से श्रीराम वेंकटरमन की नियुक्ति रद्द की जाए।

kerala alappuzha muslim protest 1

इस मामले का जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, उसमें मुस्लिमों की भीड़ नारे लगाती दिखाई दे रही है। सीएम पिनरई विजयन ने श्रीराम वेंकटरमन की नियुक्ति को सही ठहराया है। जबकि, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने वेंकटरमन को अलप्पुझा के कलेक्टर के पद पर बिठाने की केरल सरकार के फैसले की निंदा की है। वेणुगोपाल ने कहा कि कलेक्टर को तो आम लोगों के साथ खड़े होने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंभीर आरोपों से घिरे वेंकटरमन को कलेक्टर बनाना गलत है।

वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को अलप्पुझा में ऐसे अफसर की नियुक्ति करनी चाहिए थी, जो गरीबों की समस्याओं को समझ सके। उन्होंने कहा कि इसकी जगह एक निर्दोष व्यक्ति की मौत के आरोपी को पद दे दिया गया। केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने भी विजयन सरकार के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है। इससे पहले वेंकटरमन केरल चिकित्सा सेवा निगम के एमडी थे। उनपर 3 अगस्त 2019 को तिरुवनंतपुरम में पत्रकार बशीर की मौत के मामले में आरोप लगा था। बशीर उस समय ‘सिराज’ अखबार में काम करते थे।