newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सपा MP ने शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, बोले- ‘बुर्के में होने से मर्दों का मन नहीं मचलता, नहीं तो…’

UP: याद हो इससे पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कुशीनर में बाबर अली की हत्या किए जाने का समर्थन किया था। बर्क ने ‘कुतर्क’ देते हुए कहा था कि भाजपा का समर्थन करना बाबर की गलती थी, उसे भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए था, उसने बड़ी गलती की थी।

नई दिल्ली। कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। हर राजनीतिक दल इसे अपने-अपने फायदे के लिए भुना रहे हैं। अब इस बार उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के इस मामले पर विवादित बयान दे डाला है। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क ने हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि ‘जब लड़कियां हिजाब में रहती हैं तो उनका जिस्म ढंका रहता है। इससे मर्दों का मन नहीं मचलता। हिजाब पहनने से रेप की घटनाओं में कमी आएगी।’

hijab

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सपा के मुस्लिम सांसद ने हिजाब को लेकर अलकायदा प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये तो अलकायदा वाले जानें, मुझे इससे मतलब नहीं है। हिजाब इस्लाम में जरूरी है और ये एक मजहबी मामला है। कोई सरकारी मसला नहीं है। इस पर सरकार या फिर कर्नाटक के लोगों ने जो भी किया है वो गलत है। इस्लाम कहता है कि जब एक लड़की जवान हो जाए तो वो पर्दे में रहनी चाहिए। अगर वो स्कूल या कॉलेज में हिजाब पहनकर जाती है तो उसमें क्या बुराई है। इस्लाम में हिजाब जरूरी है।”

पर्दे में नहीं रहेगी तो उससे खतरा पैदा होगा- बर्क 

प्रदेश सरकार पर मामले पर साजिश रचने का आरोर मढ़ते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिजाब विवाद सरकार की साजिश है। ऐसे मजहबी मामलों में सरकार को दखल देने से बचना चाहिए। सपा सांसद ने आगे कहा, “मैं हिजाब के पक्ष में हूँ। इस्लाम कहता है कि लड़की को हिजाब में रहना चाहिए। अगर लड़की पर्दे में नहीं रहेगी तो उससे खतरा पैदा होता है। पर्दे में होगी तो उसके जिस्म का हिस्सा ढंका रहेगा। अन्यथा खुले हुए में लोग उसे बुरी नजर से देखेंगे। इससे हालात बिगड़ेंगे।”

Babar

बाबर अली की हत्या का किया था समर्थन

याद हो इससे पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कुशीनर में बाबर अली की हत्या किए जाने का समर्थन किया था। बर्क ने ‘कुतर्क’ देते हुए कहा था कि भाजपा का समर्थन करना बाबर की गलती थी, उसे भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए था, उसने बड़ी गलती की थी।