newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SP Suspended on Charges of Negligence: फिरौजपुर में PM मोदी की सुरक्षा के चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में SP को किया गया सस्पेंड

SP Suspended on Charges of Negligence : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन मामले में कार्रवाई की गई है। पंजाब के डीजीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी गुरविंदर सिंह संघा को ड्यूटी के दौरान लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उस वक्त वह फिरोजपुर में एसपी ऑपरेशन थे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन मामले में कार्रवाई की गई है। पंजाब के डीजीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी गुरविंदर सिंह संघा को ड्यूटी के दौरान लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उस वक्त वह फिरोजपुर में एसपी ऑपरेशन थे।सनद रहे कि बीते पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पीएम मोदी फिरौजपुर जा रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया गया।

उस वक्त पंजाब में तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलनरत थे। तभी फिरौजपुर जाने के क्रम में सुरक्षा में चूक होने की वजह से पीएम मोदी के गाड़ी के काफिले को वापस दिल्ली रवाना कर दिया गया। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई थी। हालांकि, पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। बाद में इस मामले की जांच के लिए कमेटी का भी गठन किया गया था, जिसमें अब एसएसपी को लापरवाही बरतने का आरोपी ठहराया गया, लिहाजा उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

बता दें कि फिरौजपुर से आते वक्त पीएम मोदी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि अपने सीएम से बोलना कि मैं बचकर आ गया हूं। ध्यान दें, उस वक्त पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी के हाथों में थी, जिन्हें कांग्रेस ने सीएम पद की कमान सौंपी थी।