newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: सीमा हैदर मामले में SSB का एक्शन, नेपाल बॉर्डर पर बस की जांच करने वाले दो जवान सस्पेंड

Seema Haider: सीमा हैदर कैसे तीन देशों सीमा को पार कर आसानी से भारत पहुंच गई इसे लेकर जांच एजेंसियां हैरान हैं। अब सीमा के अवैध रूप से भारत आने को लेकर SSB का एक्शन देखने को मिला है। SSB ने एक्शन मोड में आते हुए सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान से सीमा हैदर को भारत आए काफी समय हो चुका है लेकिन अभी भी उसे लेकर चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सीमा हैदर कैसे तीन देशों सीमा को पार कर आसानी से भारत पहुंच गई इसे लेकर जांच एजेंसियां हैरान हैं। अब सीमा के अवैध रूप से भारत आने को लेकर SSB का एक्शन देखने को मिला है। SSB ने एक्शन मोड में आते हुए सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों पर ही नेपाल-भारत सीमा पर वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी थी। लेकिन काम में लापरवाही और सीमा हैदर के भारत में एंट्री के बाद अब इन्हें सस्पेंड किया गया है।

Seema Haider

बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए जवानों में एक व्यक्ति इंस्पेक्टर रैंक का है। वहीं, दूसरा जवान है। सस्पेंड किए गए जवानों के नाम एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता शामिल हैं। दोनों पर ही उस बस की जांच सही ढंग से न किए जाने का आरोप है जिससे सीमा हैदर भारत में प्रवेश कर पाई।

Seema Haider reels

कहा ये भी जा रहा है कि इन जवानों को तब तक सीमा हैदर के अवैध प्रवेश की जानकारी नहीं लगी जब खबर सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक छा चुकी थी। इस मामले के सामने आने के बाद भी एसएसबी के आला अधिकारियों ने इस विषय पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।

Seema Haider Sachin

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं। सीमा हैदर पहले से शादीशुदा है और अपने चार बच्चों को लेकर वो भारत आई है। सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से प्यार करती थी और उसके लिए ही भारत आई है। हालांकि सीमा ने सीधे पाकिस्तान से भारत नहीं आई। बल्कि नेपाल से होते हुए वो भारत पहुंची। फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियां इस बारे में पड़ताल कर रही है कि आखिर सचिन ही सीमा हैदर के भारत आने की वजह है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है…