newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: पश्चिम बंगाल के वैक्सीनेशन सेंटर में मची भगदड़, 2 दर्जन से ज्यादा हुए घायल

West Bengal: पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी (Dhupguri) में कोरोना वैक्सीन कैंप (Corona Vaccine) में भगदड़ मच गई। जिसमें 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी थी, इस दौरान भगदड़ मच गई और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी (Dhupguri) में कोरोना वैक्सीन कैंप (Corona Vaccine) में भगदड़ मच गई। जिसमें 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी थी, इस दौरान भगदड़ मच गई और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में लंबी लाइन लगी थी, लोग आने जाने के लिए जल्दी कर रहे थे, इसी कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल (Jalpaiguri Hospital) में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, धूपगुड़ी स्वास्थ्य केंद्र का गेट बंद था। गेट खुलते ही लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में जाने की कोशिश की। भीड़ को देखते हुए कैंप के गेट बंद कर दिए गए थे। उसी दौरान यह दुर्घटना घटी।

West bengal vaccination

क्योंकि कोरोना वैक्सीन की मात्रा पर्याप्त नहीं थी, इसी के चलते ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन नहीं पहुंच पा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने इसके वितरण में बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पत्र लिखा था।

जिसमें सीएम ममता ने कहा था कि बंगाल में टीके की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई गई, तो कोविड महामारी की स्थिति गंभीर हो सकती है। बंगाल का आबादी बहुत अधिक होने के बावजूद उसे टीकों की बहुत कम खुराकें मिल रही है।