newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi: ‘ये अंधे हिंदू राष्ट्रवादी’ मीडिया से बातचीत के दौरान ये क्या बोल गए ओवैसी, जानें पूरा माजरा

statement of owesi :बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की चुनावी सरगर्मियों के बीच ओवैसी सूबे में ‘परिवर्तन रैली मोर्चा’ के तहत सूबे की गलियारों में मतदाताओं को रिझाने हेतु अपनी आमद दर्ज करवा कर रहे हैं। कभी आम जनता से मुखातिब होने के क्रम में तो कभी मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में वो किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। यूं तो भारतीय राजनीति में ऐसे बेशुमार चेहरे हैं, जो मोदी सरकार के खिलाफ अपना झंडा बुलंद करने को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हैं। कैसे, कब और किन-किन मसलों के साथ केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी की जाए, यही विचार इनके जेहन में कौंधता रहता है, लेकिन जब बात एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आती है, तो एकाएक लोगों के जेहन में एक अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आती है। अपने आपको देश के मुस्लिमों का नुमाइंदा बताने वाले ओवैसी यूं तो बेहद ही नपे-तुले शब्दों का सहारा लेकर मोदी सरकार पर प्रहार करते हैं, लेकिन आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी न कि इंसान गलतियों की कठपुतली होता है, लिहाजा उससे कभी न कभी किसी न किसी मसले को लेकर कोई न कोई गलती हो ही जाती है। अब यह पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि क्या ओवैसी साहब से भी ऐसी कोई गलती हो गई कि आप इस तरह की भूमिका रचाने में मशगूल हो गए हैं, तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही समझ रहे हैं, तो हमारी तरफ से आपको अग्रिम शुभकामनाएं, वो इसलिए, क्योंकि आप बिल्कुल ठीक ही समझ रहे हैं। दरअसल, ओवैसी से मोदी सरकार पर निशाना साधने के क्रम में एक गलती हो गई या यूं कह लीजिए कि उनकी जुबां फिसल गई या नहीं तो आप कह सकते हैं कि हमेशा से सोच समझकर शब्दों का चयन करने वाले ओवैसी इस बार अपने इल्म का सही उपयोग नहीं कर पाए।

owesi

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की चुनावी सरगर्मियों के बीच ओवैसी सूबे में ‘परिवर्तन रैली मोर्चा’ के तहत सूबे की गलियारों में मतदाताओं को रिझाने हेतु अपनी आमद दर्ज करवा कर रहे हैं। कभी आम जनता से मुखातिब होने के क्रम में तो कभी मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में वो किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर राष्ट्रवाद, हिंदू राष्ट्रवाद समेत खुद के देशभक्त होने के मसले को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है, लेकिन इस बीच उनसे एक गलती हो गई, हम आपको आगे की रिपोर्ट में उन गलतियों के बारे में तफसील से बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको उनके द्वार केंद्र सरकार पर साधे गए निशाने के बारे में विस्तृत रूप से बताए चलते हैं।

owesi

दरअसल, उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि, हम आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाएंगे। प्रदेश की सभी 403 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। वहीं, इस दौरान जब उन्होंने प्रदेश के भावी मुख्य विपक्षी के बारे में पश्न पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जब चुनाव लड़ रहे होते हैं, तब आप उम्मीदवार का चयन करते हैं न की मुख्य विपक्षी दल का। उन्होंने आगे कहा कि जिस किसी भी सीट से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, उनका मुकाबला किया जाएगा, चाहे वो किसी भी दल के क्यों न हो। हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बार हम आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके रहेंगे। खैर, यहां तक उन्होंने मीडिया से हुई अपनी गुफ्तगू को चुनाव और सियासत के मसलों तक ही सीमित रखा, लेकिन इसके आगे उन्होंने अपनी वार्ता के दायरे को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रवाद और देशभक्ती के मसले पर भी अपनी बात रखी।

ओवैसी ने कहा कि, मैं देशभक्त हूं…!

ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं देशभक्त हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्त और देशभक्त में अंतर होता है। देशभक्त वो होता है, जो सरकार द्वारा उठाए गए असंवैधानिक कदमों की निंदा कर करता है, विरोध करता है, मैं उन अंधे हिंदू राष्ट्रवादियों की तरह नहीं हूं, जो सरकार द्वारा उठाए गए असंवैधानिक कदमों क संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं। हर मसले पर अपनी बेबाकी दिखाने वाले ये लोग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भत्सर्ना करने का कष्ट नहीं उठाते हैं। उन्होंने अपने उक्त बातों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय सीमा पर अतिक्रमण करते हुए चीनी सेना द्वारा सीमा पर गश्त कर रहे हैं, लेकिन आप पीएम मोदी और बीजेपी की बेमानी देखिए कि वो इस मसले पर एक शब्द भी बोलने की जहमत नहीं उठाते हैं।

owesi

इससे उनका दोहरा मापदंड स्पष्ट होता है, तो इस तरह से ओवैसी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में इन दोनों ही मसलों पर अपनी राय व्यक्त की, लेकिन यहां उन्होंने जिस तरह से अंधे हिंदू राष्ट्रवादी सरीखे शब्द का इस्तेमाल किया है, उसे लेकर अब सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों पर उनकी घेराबंदी शुरू हो चुकी है। बहरहाल, ओवैसी किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहते ही हैं, लेकिन आपका केंद्र सरकार पर ओवैसी के इस हालिया जुबानी प्रहार पर क्या कुछ कहना है। हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।