newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 41 हजार नए मामले आए सामने, 188 लोगों की हुई मौत

Coronavirus India: देश में गत 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Case in India) के करीब 41 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 1,15,55,284 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में गत 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Case in India) के करीब 41 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 1,15,55,284 हो गई है। इससे पहले 28 नवंबर को 41,810 मामले दर्ज हुए थे। यह दसवां दिन है जब देश में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है।

corona india2

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार बढ़ते मामलों की कड़ी निगरानी कर रही है और इसके प्रसार को कम करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,558 लोगों की मौत हो चुकी है। मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 2,88,394 पर पहुंच गई है।

वहीं एक दिन में 23,653 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,11,07,332 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इस दौरान शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए। शुक्रवार को देश में कुल 10,60,971 कोरोना परीक्षण किए गए।

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के बाद से अब तक में 4.20 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में 18.16 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए।