newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: राजस्थान में हिन्दू आस्था पर क्रमबद्ध तरीके से चोट के खिलाफ,16 मई को विश्व हिंदू परिषद का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

Rajasthan: कोटा से सह प्रांत संयोजक बजरंग दल योगेश रेनवाल का कहना है कि “क्रमबद्ध व सुनियोजित तरीके से विभिन्न जिलों में मुस्लिम समुदाय लोगों द्वारा बहन बेटियों व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले किये जा रहे है व हिंसा में पीड़ित हिन्दू समाज के लोगों को न्याय और आर्थिक संबल देने के बजाय राजस्थान सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।”

नई दिल्ली। राजस्थान में हिन्दू आस्था पर हो रहे हमले को देखते विहिप ने प्रेस वार्ता करके 16 मई को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। राजस्थान में हिन्दू नववर्ष से लेकर अब तक सांप्रदायिक घटनाएं हो रहे है और इन घटनाओ के दौरान राज्य में उपस्थित कांग्रेस सरकार पर हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप लग रहा है। उसी कड़ी में राजस्थान के विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओ ने मीटिंग करके 16 मई को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। कोटा से सह प्रांत संयोजक बजरंग दल योगेश रेनवाल का कहना है कि “क्रमबद्ध व सुनियोजित तरीके से विभिन्न जिलों में मुस्लिम समुदाय लोगों द्वारा बहन बेटियों व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले किये जा रहे है व हिंसा में पीड़ित हिन्दू समाज के लोगों को न्याय और आर्थिक संबल देने के बजाय राजस्थान सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।”

महारानी पद्मिनी के प्रदेश राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के चल रहे कार्यकाल के दौरान राज्य की बेटियां बेहाल है हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं देवस्थान सुरक्षित नहीं है। दीपावली जैसे त्योहार पर धारा 144 जबकि अजमेर उर्स में नहीं, सालासर बालाजी धाम के सीता स्वागत द्वार को रात्री के अंधेरे में गिराना, करौली में शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मना रहे हिंदुओं पर योजनाबद्ध हिंसा, श्री रामनवमी, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती और महावीर स्वामी जयंती के आयोजनों पर अनेकों जिलों में धारा 144 लगाकर आयोजन को विफल बनाने का प्रयास करना, भीलवाड़ा में हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता की हत्या एवं अलवर में 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को तोड़ना आदि कई ऐसे उदाहरण है जिनसे राज्य सरकार की हिंदुओं के प्रति तुष्टिकरण की भावना प्रदर्शित होती हैं।

महानगर उपाध्यक्ष मोहन मालव एवं महानगर संयोजक मुकेश शर्मा ने सामूहिक रूप से राजस्थान सरकार पर तुष्टीकरण एवं पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि” राज्य सरकार के द्वारा दंगों में लिप्त मुस्लिम समुदाय के लोगों पर कोई कठोर कार्रवाई के न हो पाने के कारण इस तरह के आपराधिक मानसिकता वाले तत्वों में उद्दंडता उत्पन्न हुई है जिससे वे अत्यधिक हिंसक हो गए हैं वह अनैतिक संरक्षण के चलते अब हिंदुओं के त्योहारों उत्सव और समारोह पर खुलेआम हिंसात्मक आक्रमण कर रहे हैं तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियां उन पर कठोर कार्रवाई करने के बजाय प्रताड़ित हिंदुओं पर ही झूठे मुकदमे बनाकर आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को ओर ज्यादा प्रोत्साहन दे रही है।

विहिप विभाग मंत्री मुकेश जोशी ने बताया कि” विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज पर हो रहे इन आक्रमणों से अत्याधिक परेशान व क्रोधित है इसलिए 16 मई सोमवार को पूरे राजस्थान प्रदेश में तहसील स्तर तक शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन दिया जाएगा यदि राजस्थान सरकार इसके बाद भी कोई प्रभावशाली निर्णय नहीं लेती है तो विश्व हिंदू परिषद बड़ा आंदोलन करेगा।”