newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: नीतीश कुमार के पलटी मारने पर नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, पटना में काफिले पर हुआ पथराव

Bihar News: इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आक्रोशित लोग सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव कर रहे है। साथ ही गाड़ियों में शीशे भी तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन इस वारदात से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी के सरकार बनाकर नीतीश कुमार बुरे फंसे है। जबसे नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाई है तबसे महागठबंधन सरकार विवादों में घिरी हुई है। इतना ही नहीं राज्य में एक बार फिर से जंगलराज देखने को मिल रहा है। इसकी ताजा बानगी एक बार फिर से दिखी है। दरअसल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गाड़ियों के काफिले पर पथराव की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। हालांकि जानकारी के मुताबिक पथरान के समय सीएम नीतीश काफिले में मौजूद नहीं थे। इस काफिले केवल सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे।

tejashwi and nitish kumar

इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आक्रोशित लोग सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव कर रहे है। साथ ही गाड़ियों में शीशे भी तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। उधर घटना के बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह वारदात पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के हुई जहां उनके काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया।

आपको बता दें कि सोमवार को मुक्यमंत्री गया में जाएंगे, वहां सूखा पर मीटिंग और रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था। वहीं, सोहरी गांव में एक बच्चा दो तीन दिनों से लापता है। उधर , आज एक युवक का शव मिला है, जिसे लेकर जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे। इसी दौरान कारकेड उस रास्ते से गुजरने लगा। वहीं, भड़के ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव भी किया है। लेकिन इस वारदात से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।