newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PEGASUS SNOOPING: मोदी सरकार पर फिर सुब्रहमण्यम स्वामी का निशाना, वित्त मंत्रालय न मिलने से हैं बौखलाए

PEGASUS SNOOPING: इजरायली कंपनी के पेगासस स्पाईवेयर के जरिए कथित फोन टैपिंग में नामों के सामने आने के बाद बीजेपी के सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार उनके निशाने पर रहती आई है।

नई दिल्ली। इजरायली कंपनी के पेगासस स्पाईवेयर के जरिए कथित फोन टैपिंग में नामों के सामने आने के बाद बीजेपी के सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार उनके निशाने पर रहती आई है। इसकी वजह है वित्त मंत्रालय। दरअसल, स्वामी वित्त मंत्री बनने की ख्वाहिश कई बार सरेआम जाहिर कर चुके हैं, लेकिन ये पद उन्हें दिया नहीं गया। जबकि, स्वामी खुलेआम कह चुके हैं कि वित्त मंत्री बनने के लिए वह सबसे बेहतर हैं।

Subramanian Swamy

पेगासस के बारे में मीडिया में खबरें आने के बाद कई ट्वीट्स को स्वामी ने रिट्वीट किया। इससे पहले वह ट्वीट करके कह चुके थे कि जिनके फोन कथित तौर पर टैप किए गए, उनकी लिस्ट भी जारी करेंगे। बहरहाल, अब उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गृहमंत्री यानी अमित शाह को संसद में कहना चाहिए कि हमारे फोन टैप करने वाली इजरायली कंपनी NSO से मोदी सरकार का कोई रिश्ता नहीं है। स्वामी ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका के वाटरगेट कांड की तरह सरकार के हाथ से मामला निकल सकता है और बीजेपी हलाल हो सकती है। बता दें कि सरकार की तरफ से पूरे मामले में रविवार रात को ही खंडन आ चुका है। सरकार साफ कह चुकी है कि उसका पेगासस बनाने वाली कंपनी से कोई रिश्ता नहीं है।

मोदी सरकार की बदौलत ही सुब्रहमण्यम स्वामी राज्यसभा के सांसद बने। बावजूद इसके वह लगातार सरकार पर पहले भी निशाना साधते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सरकार की नैतिक जिम्मेदारियों पर सवाल खड़ा किया था। स्वामी ने ट्वीट किया था कि 2016 के बाद से किसी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है। साथ ही उन्होंने एलएसी और कोरोना के मसले पर भी सरकार के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे।

इससे पहले सुब्रहमण्यम स्वामी पीएमओ पर भी आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि हमेशा की तरह पीएमओ के अफसर ट्विटर के जरिए मुझ पर निशाना साधने के लिए आईटी सेल से जेनरेटेड ट्वीट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वामी ने तब कहा था कि जैसा व्यवहार वे लोग मुझसे करेंगे, वैसा ही मैं भी करूंगा।