newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: शरद पवार की हालत अब ठीक, बेटी सुप्रिया सुले ने फोटो शेयर कर डॉक्टरों को दिया धन्यवाद

Sharad Pawar: कल रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार में गठबंधन सरकार बनाने वाली NCP के सुप्रीमो शरद पवार का ऑपरेशन करके उनकी पथरी को निकाला गया।

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की हालत को लेकर सोमवार को खबर आई थी कि वो बीमार हैं और इस सप्ताह के अंत में उनकी एक सर्जरी होगी। वहीं NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने बताया था कि, 80 वर्षीय पवार को रविवार रात पेट में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अब शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने शरद पवार की तबियत की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि, शरद पवार अब ठीक हैं। इसके लिए उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और पूरी टीम, जो उनकी निगरानी कर रही थी, उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि,”सुप्रभात! ब्रीच कैंडी अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और पूरी टीम को धन्यवाद। आज की सुबह काफी खुशनुमा है, आदरणीय शरद पवार साहब अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं, जो वो हर सुबह करते हैं, अपना मॉर्निंग न्यूज़पेपर पढ़ना!

NCP chief Sharad Pawar

बता दें कि कल रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार में गठबंधन सरकार बनाने वाली NCP के सुप्रीमो शरद पवार का ऑपरेशन करके उनके गॉलब्लैडर की पथरी को निकाला गया। इस समय वे अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ताजा अपडेट के अनुसार अब उनकी हालत ठीक है।

सुप्रिया सुले ने पोस्ट में क्या लिखा-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Supriya Sule (@supriyasule)

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और डॉक्टर ने शरद पवार का ऑपरेशन पूरा होने के बाद मीडिया को जानकारी दी कि, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ। हालांकि अभी कुछ दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि भविष्य में अगर लगता है कि उन्हें इस ऑपरेशन से आराम नहीं मिला तो आगे उनकी कंडीशन को देखते हुए गॉलब्लैडर का भी ऑपरेशन किया जा सकता है।