newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को हाजिर होने को कहा, चुनावी रैली में ‘मोदी’ टाइटल को लेकर कही थी आपत्तिजनक बातें

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम वालो को चोर कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद गुजरात में भाजपा विधायक पुरनेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर मानहानि केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने तलब किया है। गुजरात के सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने राहुल गांधी को ‘मोदी’ टाइटल पर आपत्तिजनक बातें बोलने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामवे में बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने कांग्रेस नेता को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 29 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है। ऐसे में सभी को इंताजार है कि कांग्रेस नेता आज कोर्ट में पेश होते है या नहीं। बता दें कि आखिरी बार इस साल 24 जून को अदालत में पेश हुए थे और उसके बाद से दो नए गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने

दरअसल, कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 अप्रैल 2019 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है… उन्होंने ये भी कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सभी का सरनेम कॉमन क्यों है। अब इस मामले में राहुल गांधी को पेश होना है।

Rahul Gandhi

भाजपा विधायक पुरनेश मोदी ने कराया मामला दर्ज

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम वालो को चोर कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद गुजरात में भाजपा विधायक पुरनेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि इस मामले में पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है। वहीं, पुरनेश मोदी की बात करें तो वो वर्तमान में गुजरात सरकार में मंत्री हैं। इन सबके बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर राहुल गांधी सूरत की अदालत में आज पेश होते हैं या नहीं।