newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मायावती के करीबी रहे और अब अखिलेश के साथी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा मुश्किल में, पत्नी पर हत्या का केस दर्ज

अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा नई मुश्किल में घिरे हैं। कोर्ट के आदेश पर उनकी पत्नी शोभावती समेत 6 लोगों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब डेढ़ साल पहले की घटना है, जब ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक की जान ली थी।

लखनऊ। अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा नई मुश्किल में घिरे हैं। कोर्ट के आदेश पर उनकी पत्नी शोभावती समेत 6 लोगों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब डेढ़ साल पहले की घटना है, जब ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक की जान ली थी। उसके घरवालों ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब कोर्ट के आदेश पर इब्राहिमपुर थाने में केस दर्ज हो गया है। बता दें कि लालजी वर्मा पहले बीएसपी सरकार में कद्दावर मंत्री थे। उन्हें मायावती का करीबी माना जाता था। अब वो बीएसपी छोड़कर सपा में हैं और अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट दिया है। पत्नी के हत्या के मामले में फंसने से अब लालजी वर्मा के लिए चुनाव में मुश्किल हो सकती है।

पुलिस के मुताबिक 26 जून 2020 को चिनगी गांव के रहने वाले और लालजी वर्मा के करीबी धर्मेंद्र वर्मा की उतरेथू बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या करने के आरोपी तीन लोगों को घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसमें अहिरौली के धरमपुर गांव का रीतेश भी था। उसके पिता ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद रीतेश के पिता ने कोर्ट में अर्जी दी और बेटे की हत्या का केस चलाने की अपील की। कोर्ट ने प्राथमिक तौर पर रीतेश के पिता की अर्जी में हत्या का मामला पाया और इब्राहिमपुर थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया। अब पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

up_police_logo

पुलि ने इस मामले में लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती के अलावा अजीत वर्मा, रामभवन, महेंद्र वर्मा, जीतेंद्र वर्मा, मन्ने वर्मा, सुखीराम वर्मा और 7 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में शामिल पूर्व मंत्री की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं। अब चुनाव से ऐन पहले दर्ज हुए केस की वजह से लालजी वर्मा के खिलाफ बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है। लालजी वर्मा या सपा की तरफ से पूरे मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।