newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: वाराणसी में आज भी जारी रहेगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, सूत्रों का दावा पहले दिन मिले मंदिर के ये सबूत

कल यानी शनिवार को सर्वे का काम शुरू हुआ था। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकीलों की मौजूदगी में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र अपने दो साथी कमिश्नरों के साथ मस्जिद में बने तहखानों में गए थे और वहां वीडियो और फोटोग्राफी कराई थी।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज भी जारी रहेगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये सर्वे होगा। वाराणसी के सिविल जज रवि दिवाकर ने इस सर्वे का आदेश दिया है। कल यानी शनिवार को सर्वे का काम शुरू हुआ था। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकीलों की मौजूदगी में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र अपने दो साथी कमिश्नरों के साथ मस्जिद में बने तहखानों में गए थे और वहां वीडियो और फोटोग्राफी कराई थी। कल के सर्वे में क्या निकला, ये तो कोर्ट कमिश्नरों ने नहीं बताया, लेकिन हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना था कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा बहुत कुछ मिला है।

Varanasi Gyanvapi Case

सूत्रों के मुताबिक 2 तहखानों के 4 चेंबर के सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां मिली हैं। इसके अलावा मगरमच्छ की आकृति की एक बेहद खूबसूरत मूर्ति भी देखी गई। तहखानों की दीवारों और खंबों पर त्रिशूल बना दिखा। यहां मंत्र और श्लोक भी खंबों पर मिले। कई खंबे टूटे थे, लेकिन कई पूरे भी थे। आज के सर्वे में टीम की ओर से मस्जिद के पश्चिम की तरफ जाने की उम्मीद है। यहां एक पुरानी दीवार है। जिस पर बेल-बूटे, घंटा वगैरा बना हुआ है। हिंदू पक्ष का कहना है कि ये प्राचीन विश्वेश्वर मंदिर की दीवार है। औरंगजेब के आदेश पर मंदिर ध्वंस करने के बाद इसी दीवार पर मस्जिद तामीर किए जाने का दावा हिंदू पक्ष करता है।

Varanasi Gyanvapi Case..

कल के सर्वे के बाद हालांकि, मुस्लिम पक्ष कह रहा है कि सर्वे टीम को तहखानों के भीतर कोई सबूत नहीं मिला है। उनका कहना है कि कोर्ट में कमिश्नर टीम की रिपोर्ट दाखिल होने का वे इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट ने 17 तारीख को कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। सर्वे को ठीक और शांतिपूर्ण कराने के लिए वाराणसी के पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था भी की है।