newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushma Swaraj Death Anniversary: सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी ने लिखा भावुक पोस्ट

Sushma Swaraj Death Anniversary: ​​अपने पोस्ट में बांसुरी स्वराज ने लिखा, “माँ आप मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बेहतीं हैं, आपका विवेक मेरे निर्णयों में सम्मिलित है, और आपके आदर्श मेरे जीवन पथ को प्रज्वलित करते हैं। हे कृष्ण, आप माँ को चुराकर ले गए, अब उन्हें सहेज के रखना।’’

नई दिल्ली। आज 6 अगस्त को पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि है। इसी दिन साल 2019 को सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इसके साथ ही सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी उनकी पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट लिखा है।

shushma

अपने पोस्ट में बांसुरी स्वराज ने लिखा, “माँ आप मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बेहतीं हैं, आपका विवेक मेरे निर्णयों में सम्मिलित है, और आपके आदर्श मेरे जीवन पथ को प्रज्वलित करते हैं। हे कृष्ण, आप माँ को चुराकर ले गए, अब उन्हें सहेज के रखना।’’

हरियाणा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली सुषमा स्वराज ने साल 1977 में पहली बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने महज 25 साल की उम्र में चौधरी देवी लाल सरकार में पदभार संभाला। सुषमा स्वराज हरियाण सरकार की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री थीं इसके अलावा सुषमा राजधानी दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं।