newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suzuki Motor: सुजुकी मोटर ने भी पाकिस्तान के समर्थन में अलापा कश्मीर राग, जब लोगों ने लगाई क्लास, तो सफाई में कही ये बात

Kashmir : दरअसल, पहले हुंडई, फिर KIA, फिर KFC ने कश्मीर को हिंदुस्तान से आजाद दिलाने की मांग की थी। इन सभी कंपनियों अपने सोशल मीडिया मंचों से इसे कश्मीर का बताया था जिसके बाद इन कंपनियों को लोगों के रोष का सामना करना पड़ गया है। विवाद का स्तर यहां तक पहुंच गया था कि सोशल मीडिया पर लोग इनके उत्पादों के बहिष्कार की मांग करने लगे थे।

नई दिल्ली। कल तक महज सियासी परिधि तक सीमित रहने वाला कश्मीर मसला मौजूदा वक्त में कॉरपोरेट जगत में भी चर्चा का विषय बन गया है। एक के बाद एक कई  बड़ी दिग्गज कंपनियां सामने आकर कश्मीर को लेकर अपने रूख स्पष्ट कर रहीं हैं। मसला यह नहीं कि इन कंपनियों ने सामने आकर देश के किसी मसले पर खुलकर अपनी राय रखी है। भारतीय संविधान हर शख्स व संस्था को किसी भी मसले पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करने की पूरी स्वतंत्रता प्रदान करता है। दरअसल, मसला तो यह  है कि जिस तरह से इन कंपनियों ने खुलकर कथित तौर पर पाकिस्तानी की जबान में कश्मीर पर अपनी राय व्यक्त की है, उसे लेकर हिंदुस्तान में सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच गया है। मसला इतना संजीदा हो गया कि संसद की चौहद्दी में भी गूंज सुनाई दी। लेकिन अब यह कंपनियां जो पहले कथित तौर पर खुलकर पाकिस्तानी भाषा में कश्मीर पर अपनी राय व्यक्त कर रहीं थीं, अब यही कंपनियां अपने संभावित व्यापारिक क्षति के मद्देनजर अपनी कही बातों से विमुख होकर माफी मांग रही हैं। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि आखिर इन कंपनयियों ने कश्मीर को लेकर ऐसा क्या कह दिया था कि नौबत माफी तक आ गई।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, पहले हुंडई, फिर KIA, फिर KFC ने कश्मीर को हिंदुस्तान से आजादी दिलाने की मांग की थी। इन सभी कंपनियों ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया मंचों से कश्मीर की आजादी की मांग की थी। जिसके बाद इन कंपनियों के खिलाफ लोगों का रोष अपने चरम पर पहुंच गया। विवाद का स्तर यहां तक पहुंच गया था कि सोशल मीडिया पर लोग इनके उत्पादों के बहिष्कार की मांग करने लगे थे। जाहिर था कि ऐसा होने से कंपनियों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता था, जिसे देखते हुए पहले तो कंपनियों ने अपनी आर्थिक चालाकी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लोगों से अपने तथाकथित कृत्य के लिए माफी मांगी।

इसके बाद अपने बचाव में तर्क पेश करते इनके प्रबंधकों ने एक दूसरे के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि विदेशों में स्थिति हमारी संस्थाओं ने ऐसा किया है, जबकि भारत में स्थित हमारी किसी भी ब्रांच ने ऐसा नहीं किया है। हम भारतीय उपभोक्ताओं का सम्मान करते हैं। खैर, यह तो रही इन कंपनियों की तरफ से पेश की गई सफाई, लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि अब इस पूरे माजरे में मारूती सुजुकी कंपनी भी कूद पड़ी  है।

जी हां…आपको बताते चलें कि मारूती सुजुकी कंपनी की तरफ से बीते दिनों कश्मीर के संदर्भ में टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर अब कंपनी ने अपनी सफाई पेश करते हुए खुद को इस पूरे विवाद से अलग कर लिया है। बता दें कि उक्त कंपनी की तरफ से कथित तौर पर कश्मीर के संदर्भ में कहा गया था कि  ‘struggle for freedom in Kashmir’ यानी की कश्मीर की आजादी के लिए  लड़ाई की बात कंपनी की तरफ से कही गई थी, जिसके बाद कंपनी पर सोशल मीडिया पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए कंपनी की तरफ पेश की गई सफाई में कहा गया कि उक्त सोशल मीडिया ट्वीट कंपनी द्वारा अधिकृत नहीं है। और वहीं जिस तरह का कृत्य कंपनी की तरफ से किया गया है, उसके लिए हम माफी की मांग करते हैं। मारूती ने भी अन्य कंपनियों की तरह सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हम भारतीय उपभोक्ताओं  का सम्मान करते हैं।