newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बॉलीवुड का वाटरगेट है सुशांत सिंह की ‘हत्या’, इंसाफ मिलने तक नहीं रुकेंगे : सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

भाजपा (BJP) के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramanian Swamy) ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से संबंधित ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई। भाजपा (BJP) के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramanian Swamy) ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से संबंधित ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।

Subramanian Swamy and Sushant Singh

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट कर कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरलू और वाटरगेट है। अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जबतक दोषी को सजा नहीं मिल जाता, तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे।”

शुक्रवार को स्वामी ने दिवंगत अभिनेता के नौकर की अनुपस्थिति और सुशांत की मौत के बाद दो ऐंबुलेंस बुलाए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “क्यों दो ऐंबुलेंस बुलाए गए थे? किन्होंने इसे बुलाया था? अगर मुझे सही जवाब नहीं मिलता है तो हम इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि क्यों एसएसआर का इमानदार नौकर लापता है। वह जिंदा है या मर गया? क्या दूसरी ऐंबुलेंस उसके लिए थी?”

Subramanian Swamy

स्वामी सुशांत की मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कई पत्र लिखा था। बीते सप्ताह स्वामी ने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों को भी आड़े हाथों लिया था।