newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Slams Arvind Kejriwal: मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल का अब अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना, जेल में बंद मनीष सिसोदिया को भी इस वजह से किया याद

Swati Maliwal Slams Arvind Kejriwal: स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने 13 मई को दिल्ली सीएम आवास में उनसे मारपीट की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले और विभव का फोन भी फॉर्मेट पाया गया।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ही सीधा निशाना साध दिया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल के बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने पर ही सवाल खड़े किए हैं। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। इसके बाद ही उन्होंने मारपीट के आरोपी विभव कुमार को बचाने का आरोप जड़ा है और मनीष सिसोदिया को भी खास वजह से याद किया है। देखिए, स्वाति मालीवाल ने किस तरह अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और मनीष सिसोदिया को क्यों याद किया।

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने 13 मई को दिल्ली सीएम आवास में उनसे मारपीट की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले और विभव का फोन भी फॉर्मेट पाया गया। साथ ही विभव पर फोन का पासवर्ड न देने का भी पुलिस ने आरोप लगाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वाति मालीवाल पर बीजेपी के इशारे पर काम करने और अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश का लगातार आरोप लगाया जा रहा है। जबकि, आम आदमी पार्टी के ही सांसद संजय सिंह ने 14 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वाति मालीवाल से विभव कुमार ने सीएम आवास में बदसलूकी की और अरविंद केजरीवाल इस बारे में सख्त कार्रवाई करेंगे।

संजय सिंह की ओर से इस बात को कहने के एक दिन बाद ही आरोपी विभव कुमार को सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया था। वहीं, जब लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल से मीडिया ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मसले पर सवाल पूछा, तो उन्होंने अपने सामने से माइक हटाकर बगल में बैठे अखिलेश यादव के सामने कर दिया था। जब लगातार मीडिया सवाल पूछता रहा, तो केजरीवाल और अखिलेश के साथ बैठे संजय सिंह ने जवाब देते हुए मणिपुर और प्रज्ज्वल रेवन्ना का मामला उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। जबकि, अखिलेश यादव ने दूसरे मुद्दों को स्वाति मालीवाल केस से बड़ा बताया था।