newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2022 News: मिठाई ने ली हलवे की जगह, सरकार ने बदली एक और परंपरा

Budget 2022 News : : इसके लिए आपको यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। आपकी सुविधा के लिए यह ऐप दोनों प्रमुख भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इस ऐप को आप यूनियन बजट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी सप्ताह के शुरुआत में बजट इतिहास का दूसरा पेपरलेस बजट पेश करने वाली हैं। बजट परम्परा के इतिहास में पहला पेपरलेस बजट पिछले सत्र में पेश हुआ था। बहरहाल, बजट में आम आदमी के लिए कुछ नया हो न हो, लेकिन एक नई बात यह होने वाली है कि इस बार हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। विदित हो कि बजट छपाई का काम हलवा सेरेमनी के साथ शुरू होता है और इसके बाद सभी अधिकारी मंत्रालय के तहखाने में बंद हो जाते हैं, उनका किसी से मिलना-जुलना तभी हो पाता है, जब बजट संसद में पेश हो जाता है। हालांकि, हलवा सेरेमनी को टालने का सबसे बड़ा कारण कोरोना साबित हुआ है।आपको बता दें कि इस बार अधिकरियों को हलवा के बदले मिठाइयों से मुंह मीठा कराया जायेगा।

nirmala-sitharaman-budget

आप भी प्राप्त कर सकते हैं बजट की कॉपी

इसके लिए आपको यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। आपकी सुविधा के लिए यह ऐप दोनों प्रमुख भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इस ऐप को आप यूनियन बजट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप एंड्राइड और आईओएस के प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आप यूनियन बजट की वेबसाइट से भी बजट की समस्त प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं।

बतौर वित्तमंत्री सीतारमण का यह चौथा बजट

निर्मला सीतारमण भारतीय इतिहास में पहली महिला वित्तमंत्री हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार बजट पेश किया है। इससे पहले बतौर महिला वित्त मंत्री इंदिरा गांधी ने संसद में बजट पेश किया था। इंदिरा गांधी उस समय वित्त प्रभार भी संभाल रही थीं. सीतारमण के साथ खास बात यह भी है कि जब से उन्होंने वित्त प्रभार संभाला है, तब से बजट की परम्पराएं बदली हैं. बात ब्रीफकेस बजट से पारम्परिक लाल कपड़ों में लिपटे बहीखाते की हो या इतिहास में पहला हरित बजट पेश करने की या फिर अब हलवा सेरेमनी में बदलाव, हर समय कुछ नया होता रहा है. उम्मीद है कि आगामी बजट भी हम भारतियों के लिए कुछ नया और खुशनुमा साबित होगा.