newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election : बंगाल में कांग्रेस को एक और झटका, लेफ्ट ने अपने 16 प्रत्याशियों का किया ऐलान

Loksabha Election : इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को दरकिनार करते हुए 42 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। माकपा नेतृत्व वाले वाममोर्चा ने कांग्रेस से बिना चर्चा किए ही अपने 16 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को दरकिनार करते हुए 42 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी हैं। सीटों के ऐलान के बाद सीपीआई (एम) के नेता बिमन बोस ने कहा कि अगर कांग्रेस गठबंधन चाहती है तो हमारी तरफ से न नहीं है, उनके नेताओं को आगे आना होगा और सीट बंटवारे पर उचित समायोजन की बात माननी होगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद झटके मिल रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश कर यह स्पष्ट कर दिया था कि इससे ज्यादा सीटें नहीं देंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कांग्रेस को ज्यादा सीटों की चाहत थी। ऐसे में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 42 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। वहीं ममता बनर्जी की राह पर चलते हुए वामदलों ने भी कांग्रेस के साथ बिना चर्चा किए 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि बाकी सीटों पर दो दिनों बाद निर्णय लिया जा सकता है। 13 सीटों पर माकपा और 3 सीटों पर लेफ्ट की सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवार हैं। सीपीएम ने दमदम में सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर में सृजन भट्टाचार्य, कोलकाता दक्षिण में सायरा शाह हलीम, कृष्णानगर में एसएम सादी, आसनसोल में जहांआरा खान, हावड़ा सदर में सब्यसाची चट्टोपाध्याय, बर्दवान पूर्व में नीरव खान को मैदान में उतारा है। जबकि युवा वकील सायन बनर्जी तमलुक से, मनोदीप घोष हुगली से, दिप्सिता धर श्रीरामपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बांकुड़ा से नीलांजन दासगुप्ता, बिष्णुपुर से शीतल कैवद्य, जलपाईगुड़ी से देवराज बर्मन को उम्मीदवार बनाया गया है। आरएसपी के जॉयदेव सिद्धांत बालुरघाट से, सीपीआई के बिप्लब भट्ट मेदिनीपुर से और फॉरवर्ड ब्लॉक के नीतीश चंद्र रॉय कूचबिहार से चुनाव लड़ेंगे।