newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने की सोनिया, राहुल गांधी से की मुलाकात

Delhi: द्रमुक नेता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह 10 जनपथ पर सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक 40 मिनट से अधिक समय तक चली। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने राज्य के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से पहली बार मुलाकात की। स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। द्रमुक नेता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह 10 जनपथ पर सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक 40 मिनट से अधिक समय तक चली। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने राज्य के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।

Rahul Gandhi

बैठक के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुझे आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दुर्गावती स्टालिन से मिलने का सौभाग्य मिला। हम तमिल लोगों के लिए एक मजबूत और समृद्ध राज्य के निर्माण के लिए डीएमके के साथ काम करते रहेंगे।”

बता दें कि कांग्रेस ने द्रमुक के साथ मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ा था।