newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#ResignModi: सरकार ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को बताया भ्रामक, कहा- हैशटैग ब्लॉक करने के लिए Facebook को नहीं दिया कोई आदेश

#ResignModi: फेसबुक, ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ResignModi अभियान चलाया गया। मगर बाद में फेसबुक ने इस हैशटैग को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से त्राहिमाम मचा हुआ है। देश में पिछले एक सप्ताह से कोरेाना के मामले तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,79,257 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3645 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और हालात पर काबू नहीं पाने की वजह से केंद्र सरकार लोगों के निशाने पर है। इसी बीच फेसबुक, ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ResignModi अभियान चलाया गया। मगर बाद में फेसबुक ने इस हैशटैग को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया। वहीं इस हैशटैग को ब्लॉक करने के  मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा और यूजर ने इसकी शिकायत की तो फेसबुक ने अपनी गलती मानी और बाद में फिर इसे बहाल कर दिया।

वहीं अब भारत सरकार की इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने अमेरिका मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट को खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार के दवाब में आकर फेसबुक ने कुछ हैशटैग ब्लॉक किए थे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयने देसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू के जरिए कहा है कि कुछ खास हैशटैग को ब्लॉग करने के लिए सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं दिया गया था। फेसबुक ने भी साफतौर पर कह दिया है कि कुछ हैशटैग गलती से ब्लॉक हुए थे। सरकार ने कहा कि पोर्टल की रिपोर्ट पूरी तरह से भ्रामक है और गलत इरादे से पेश की गई है।

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भी माना है कि उससे गलती से यह हैशटैग रिमूव हो गया था, जिसे बाद में रीस्टोर भी कर दिया गया।