newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तमिलनाडु ने किया 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की और कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा रहा है।

नई दिल्ली। पूरे देश में 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन कल यानी कि 14 अप्रैल को खत्म होने को है। मगर अभी तक कोरोनावायरस के मामलों में कमी नहीं आई है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही थी। इसी के चलते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं।

Narendra modi

लेकिन इससे ठीक पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु ने सोमवार को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की और कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह के बाद लिया गया है।

तमिलनाडु लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने वाला देश का सातवां राज्य बन गया है। इससे पहले, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

गौरतलब है की स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी भारत में कोरोनावायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है और इससे बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग, जिसके लिए लॉकडाउन बढ़ाना महत्वपूर्ण है।