newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर विवादों में तनिष्क, दिवाली विज्ञापन को लेकर लगा हिंदू विरोधी प्रोपेगंडा दिखाने का आरोप, वापस लिया ऐड

Tanishq : इस विज्ञापन(Tanishq Ad) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) पर यूजर्स इतने नाराज हो गए कि एक बार फिर बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड करता नजर आया।

नई दिल्ली। अपने दिवाली विज्ञापन (Diwali Advertisement) को लेकर पॉपुलर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) फिर से विवादों में आ गया है। बता दें कि तनिष्क के इसबार के विज्ञापन को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा कि लोग इस ऐड को वापस लेने की मांग करने लगे। जिसके बाद तनिष्क ने अपना ये विज्ञापन वापस ले लिया। ये ऐड आने के बाद तनिष्क पर हिंदू विरोधी प्रोपेगंडा दिखाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर विज्ञापन को लेकर यूजर्स इतने नाराज हो गए कि एक बार फिर बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड करता नजर आया। दरअसल तनिष्क के नए ऐड में दीवाली के मौके पर कुछ महिलाएं नजर आ रही हैं, वो तनिष्क की गहने पहन कर बता रही हैं दिवाली पर क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं। ऐड काफी कुछ साधारण तरीके से पेश किया गया है जो यूजर्स को रास नहीं आ रहा है।

Tanishq ad diwali

गौरतलब है कि इस ऐड में न दीवाली पूजा से संबंधित कुछ नजर आ रहा है और न ही कुछ उसकी महत्ता से संबंधित। बैकग्राउंड की बात करें तो उसमें भी सामान्य लाइटिंग है, कोई दीया या कोई सजावट नहीं है।

इसको लेकर है विवाद

ऐड शुरू होते ही एक महिला इसमें कहती है, ‘यकीनन कोई पटाखे नहीं. मुझे नहीं लगता किसी को पटाखे जलाने चाहिए।’ इसके बाद दो-तीन महिलाएं अपनी बातें रखती हैं। आखिर में इकट्ठा होकर खिलखिलाती नजर आती हैं। बस यहीं ऐड खत्म हो जाता है।’

इस ऐड को लेकर यूजर्स का कहना है कि महिलाओं ने ट्रेडिशनल पहनावे के नाम पर हल्के रंग की साड़ियां और सिर्फ तनिष्क की ज्वेलरी पहनी है। बाकी ऐड में दीवाली और दीवाली की पूजा से संबंधित कुछ नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा ऐड शुरू होने पर एक महिला कहती है, “मुझे नहीं लगता पटाखे जलाने चाहिए।” बाद में दो-तीन महिलाएं भी अपनी बात रखती हैं। ये तमाम चीजें यूजर्स नापसंद कर रहे हैं।

tanishq new ad2

तनिष्क के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो उसका कोई ऐड विवादों में आया हो। बता दें कि इससे पहले भी हिंदू- मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता तनिष्क का विज्ञापन कई लोगों को पसंद नहीं आया था। कोई इसे लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला बता रहा था, तो कोई एंटी- हिंदू। कई लोगों ने तो तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इस ब्रांड को बॉयकॉट करने की मांग उठाई। इस बीच ट्विटर पर तनिष्क ट्रेंड कर रहा था और लोग इस ऐड के बारे में पोस्ट, कमेंट कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे थे।

तनिष्क के दिवाली ऐड को लेकर देखिए लोगों ने किस तरह से ट्वीट किए..