newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कोविड को देखते हुए मुहर्रम में ताजिया और जुलूस को नहीं मिली अनुमति, यूपी पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

UP Police issued guidelines on Muharram: बता दें कि यूपी में कोरोना मामलों पर राज्य सरकार ने बड़े अच्छे तरीके से लगाम लगाई है। ऐसे में किसी ढील को देकर कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने से रोकना राज्य की जिम्मेदारी है। इसी के चलते मुहर्रम को लेकर जुलूस और ताजिये की अनुमित नही मिली है।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर भले ही देश में कमजोर हो गई हो लेकिन इस महामारी की तीसरी लहर को लेकर हर राज्य अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। कोई भी राज्य किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं। ऐसे में मुहर्रम (Muharram guideline) को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी (DGP) ने गाइडलाइन जारी किए हैं। मुहर्रम के नाम पर कोविड प्रोटोकॉल न टूटे, ऐसे में यूपी में ताजिया और जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि यूपी के जिलो में मुहर्रम जुलूस निकालने पर मनाही होगी। डीजीपी ने इसको लेकर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दे दिए हैं। पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा है कि वे धर्म गुरुओं से संवाद बनाकर सभी महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग करें। इसके साथ ही बीट स्तर पर हालातों का परीक्षण कर व्यवस्था बनाए।

बता दें कि यूपी में कोरोना मामलों पर राज्य सरकार ने बड़े अच्छे तरीके से लगाम लगाई है। ऐसे में किसी ढील को देकर कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने से रोकना राज्य की जिम्मेदारी है। इसी के चलते मुहर्रम को लेकर जुलूस और ताजिये की अनुमित नही मिली है। गौरतलब है कि देश के कुछ राज्यों में जहां एक तरफ कोरोना के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं यूपी में कोरोना एक्टिव केस प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। प्रदेश के 75 में से दस जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Coronavirus

अभी यूपी में कोरोना के हालात पर गौर करें तो 10 जिले ऐसे हैं जो कोरोना मुक्त घोषित हो चुके हैं। इनमें अलीगढ़, अमरोहा, हाथरस, एटा, फर्रुखाबाद, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती  शामिल हैं, जहां अब एक भी कोरोना के मामले नहीं है। वहीं राज्य में अब तक कोई भी जिला ऐसा नहीं पाया गया है जहां, दोहरे अंक में नए केस आ रहे हों।कुल 52 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 23 जनपदों में इकाई अंक में एक भी संक्रमित नहीं। अब तक प्रदेश के 16 लाख, 85,049 लोग इसके संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।