newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आगरा से बस को अगवा करने वाले बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली

अगवा की गई बस(Agra Bus Hijack)को कल ही इटावा से बरामद कर लिया गया था। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी। आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

नई दिल्ली। बुधवार को सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर निकली एक प्राइवेट बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और गाड़ी को फाइनेंस पर बता कर किश्त समय से नहीं देने की बात कही। इसके बाद उन लोगों ने बस को अगवा कर लिया। गुरुवार को यूपी पुलिस और हाईजैक करने वाले बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई है।

Agra Bus

बता दें कि ये एनकाउंटर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई। जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसका नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है। उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था। पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी है। साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।

up police

बता दें कि कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी। बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा है।

कार सवार लोगों ने कहा कि हम बस को ले जा रहे हैं। इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ जाइलो में बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले जाने लगा। बस में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया गया।

Agra police UP Police

फिलहाल अगवा की गई बस को कल ही इटावा से बरामद कर लिया गया था। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी। आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।