newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: पार्टी कार्यालय में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अदाणी मामले पर मोदी सरकार पर दागे सवाल

Rahul Gandhi: दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है। वहीं, आज शनिवार, 25 मार्च को राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही उन्होंने अदाणी मामले से की और मोदी सरकार पर भी वो लगातार हमले कर रहे हैं। नीचे देखिए राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव अपडेट…  

नई दिल्ली।  मोदी सरनेम विवाद पर घिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राहुल गांधी को बीते दिनों ही ‘मोदी सरनेम’ विवाद में सूरत जिला अदालत ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के लिए 30 दिनों की जमानत भी दी है ताकी वो इस फैसले के खिलाफ अपील करना चाहे तो वो इसका फायदा ले सकते हैं। सूरत जिला अदालत द्वारा सजा के ऐलान के एक दिन बाद ही राहुल गांधी को दूसरा झटका लोकसभा से मिला। दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है। वहीं, आज शनिवार, 25 मार्च को राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही उन्होंने अदाणी मामले से की और मोदी सरकार पर भी वो लगातार हमले कर रहे हैं। नीचे देखिए राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव अपडेट…

यहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता-  राहुल गांधी

 

मैं संसद के अंदर हूं या बाहर, मुझे बस अपनी तपस्या करनी है- राहुल गांधी 

मेरे भाषणों में मैंने हमेशा से ही ये कहा है कि नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए, समाज एक है- राहुल गांधी

मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं सवाल पूछता रहूंगा। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा- राहुल गांधी

हिन्दुस्तान के लोकतंत्र पर हमले के रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। मैंने इसके सबूत भी दिए- राहुल गांधी

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।