newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: लगता है बिहार की नई-नवेली सरकार की लंका लगवाकर ही दम लेंगे तेजप्रताप, अब आरोपी मुखिया के साथ फोटो खिंचवाकर RJD की बढ़ाई मुसीबत

दरअसल, नीतीश कैबिनेट में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की पुलिस पर हमला करने के आरोपी मुखिया के साथ तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर तेजप्रताप यादव आरोपी मुखिया के साथ क्या कर रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहार के बवाल के बारे में तो पता ही होगा आपको। पहले तो नीतीश कुमार ने बीजेपी को गच्चा देने के बाद राजद संग सरकार बना ली। इसके बाद नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लेकर विवाद छिड़ गया। अजीब दास्तां है साहब। अपहरण के आरोपी को सुशासन बाबू ने कानून मंत्री का तगमा पहना दिया। चावल घोटाले के आरोपी को कृषि मंत्री बना डाला और ना जाने किन-किन महानुभावों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार सरकार ने सुशासन का भद्दा मजाक बनाया है। बहरहाल, उन सभी मुद्दों को उठाकर बीजेपी भी खूब हमला बोल रही है, लेकिन देखिए राजद का इस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ताजा विवाद तेजप्रताप यादव को लेकर प्रकाश में आया है, जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर खूब विवाद देखने को मिल रहा है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, नीतीश कैबिनेट में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की पुलिस पर हमला करने के आरोपी मुखिया के साथ तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि आखिर तेजप्रताप यादव आरोपी मुखिया के साथ क्या कर रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव को पर्यावरण मंत्री के साथ ही अरवल जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों उन्हें जिले के स्थापना दिवस पर भी आमंत्रित किया गया था, जहां उक्त आरोपी मुखिया तेजप्रताप का स्वागत करने पहुंचा था। आरोपी मुखिया ने तेजप्रताप यादव को माला पहनाकर उसका स्वागत किया। इसके बाद उसके चेले चपाटे भी तेजप्रताप के स्वागत में पहुंचे। इस बीच पूरे वाकये को तस्वीरों में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया जिसके बाद लोगों द्वारा प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। हैरानी तो इस बात को लेकर है कि कार्यक्रम में पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे, लेकिन वे मूकदर्शन बनकर यह सब कुछ देखते ही रह गए।

Bihar Politics: Big allegation by RJD leader- Tej Pratap Yadav abused Lalu  Yadav And Tejashwi Yadav, Threatened me to shoot me after beating in closed  room - तेजप्रताप ने लालू-तेजस्वी को दी

किसी ने भी आरोपी मुखिया के खिलाफ किसी भी प्रकार का कदम उठाना उचित नहीं समझा। लेकिन, इस बीच जैसे ही तेज प्रताप के साथ आरोपी मुखिया की तस्वीर वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा प्रतिक्रिया देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, इस संदर्भ में जब तेजप्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार का जवाब देना जरूरी नहीं समझा। बहरहाल, अब इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी भी राजद पर हमलावर होगी। अब इस बीच इस बात पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम