newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Fake Video : गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को समन, असम से एक व्यक्ति गिरफ्तार

Amit Shah Fake Video : दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को रेवंत रेड्डी को अमित शाह का फर्जी वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में 1 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान उनको अपना मोबाइल फोन लाने को भी बोला गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण संबंधी बयान के एक फर्जी वीडियो को शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम को 1 मई को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। इस दौरान तेलंगाना सीएम को अपना मोबाइल फोन साथ लाने को कहा गया है। वहीं इसी मामले में पुलिस ने असम से रीतोम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, रेवंत रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गृहमंत्री के फेक वीडियो को शेयर किया था। वहीं तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। दिल्ली पुलिस ने आज सुबह ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट की टीम तेलंगाना पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि वो एस, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर देंगे। बीजेपी इस वीडियो को फेक बता रही है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया कि आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के द्वारा गृहमंत्री का यह फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करने के लिए सर्कुलेट किया जा रहा है।

delhi police 1

 

इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर इस वीडियो का ओरिजिन कहां से हुआ। गौरतलब है कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज कर्नाटक, बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित करते सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले डीप फेक वीडियो से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी। पीएम ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए हैं, मैदान खो चुके हैं, ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कोई भी फेक वीडियो आपकी जानकारी में आए आप उसकी रिपोर्ट करें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।