newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bizzare: गधे की वजह से मुश्किल में फंसे कांग्रेस के ये बड़े नेता, पुलिस ने चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

आरोप है कि इसके बाद सीएम की फोटो को गधे के चेहरे पर लगाया गया। इस पर टीआरएस के नेताओं ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए बालमूर को गधा चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

हैदराबाद। कांग्रेस एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कांग्रेस गधे की वजह से चर्चा में आई है। कांग्रेस के नेता और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन NSUI के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष वेंकट बालमूल गधा चुराने के आरोप में तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वेंकट को पुलिस ने गुरुवार को हुजूराबाद शहर से गिरफ्तार किया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS के नेताओं की शिकायत पर वेंकट के खिलाफ कार्रवाई हुई है। दरअसल, 17 फरवरी को टीआरएस चीफ और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव का बर्थडे था। उनके जन्मदिन को मनाने के लिए तंज कसने के अंदाज में विपक्षी कांग्रेस ने अनोखी तैयारी की थी। कांग्रेस की योजना पूरे तेलंगाना में गधे के सामने केक काटने की थी।

balmoor with donkey

पार्टी की इस योजना के तहत वेंकट बालमूर ने गधे के सामने चंद्रशेखर राव की फोटो रखी और केक काटा। आरोप है कि इसके बाद सीएम की फोटो को गधे के चेहरे पर लगाया गया। इस पर टीआरएस के नेताओं ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए बालमूर को गधा चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बालमूर ने केसीआर के जन्मदिन पर गधे की तस्वीर लगाकर ट्विटर पर तेलंगाना के सीएम की नीतियों की आलोचना भी की थी। उन्होंने लिखा था कि किसानों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने और झूठे वादों और फर्जी प्रचार के लिए सीएम को याद किया जाएगा।

वेंकट की गिरफ्तारी के बाद अब कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ गया है। उन्होंने इस मसले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से अभी साफ इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कांग्रेस के और नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर सकती है।