newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: ‘बस! बहुत हो गया, चुप रहो’, बेटे की मौत पर रो रही मां को धमकाते SDM का वीडियो वायरल

Ghaziabad: इस मामले को संझान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिपोर्ट मांगी है और उन्होंने स्कूल, बस स्टाफ और परिवहन विभाग के खिलाफ कार्रवाई के अलावा स्कूल बसों की फिटनेस जांच के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

नई दिल्ली। बीते दिनों गाजियाबाद (Ghaziabad School Child Case) के मोदी नगर में ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया था। इस मामले में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में बच्चे के माता-पिता ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हालांकि पीड़ित परिजनों को प्रशासन की तरफ से मदद के हाथ की जगह धमकी मिल रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मोदी नगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की बजाय धमकाते नजर आ रही है। वीडियो वायरल हुआ तो अब जाकर कहीं कार्रवाई की बात शुरू हुई।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है पीड़ित कक्षा 4 के छात्र अनुराग भारद्वाज के शोक संतप्त माता-पिता गुरुवार को स्कूल में लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसी वीडियो में महिला अधिकारी उंगली दिखाते हुए ये कह रही हैं, ‘बस! चुप (बस चुप रहो)’। वीडियो में मोदीनगर की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला अनुराग की मां नेहा भारद्वाज पर जिस तरह से चिल्लाती नजर आ रही हैं और पीड़ित के परिवार वालों से बात करती नजर आ रही है वो अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

क्या है पूरा मामला

बुधवार सुबह अनुराग स्कूल के लिए बस से जा रहा था। तभी उसे उलटी आने लगी। जिसके बाद अनुराग ने उलटी के लिए खिड़की से बाहर सर निकाला। अनुराग के बस से सिर बाहर होने के दौरान अचानक बस ड्राइवर गाड़ी को मोड़ देता है जिससे अनुराग का सिर बिजली के पोल से जा टकराता है। इस घटना में कथित तौर पर उसकी तत्काल मौत हो जाती है। इस मामले में ड्राइवर और एक अन्य बस स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांगी रिपोर्ट

इस मामले को संझान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिपोर्ट मांगी है और उन्होंने स्कूल, बस स्टाफ और परिवहन विभाग के खिलाफ कार्रवाई के अलावा स्कूल बसों की फिटनेस जांच के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’