newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गिरफ्तार हो रहा है रावण, परेशान हो रही हैं मायावती, जानिए वजह!

चंद्रशेखर उर्फ रावण हैदराबाद के मसब टैंक स्थित गोलकोंडा होटल में ठहरा हुआ था वह वहां से मेहंदीपटनम के क्रिस्टल गार्डन फंक्शन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए निकल रहा था। मगर कार्यक्रम में पहुंचने के पहले ही उसे होटल से गिरफ्तार किया गया।

नई दिल्ली। भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद की लगातार बढ़ती गिरफ्तारियों से मायावती बुरी तरह परेशान हैं। हाल ही में चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। वह यहां पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। उधर बीएसपी चीफ मायावती चंद्रशेखर उर्फ रावण की लगातार बढ़ती गिरफ्तारियों से बुरी तरह परेशान हैं। उन्हें अपनी राजनीतिक ज़मीन खिसकती हुई मालूम हो रही है।

Mayawati and Bhim Army chief Chandrashekhar Azad

चंद्रशेखर उर्फ रावण हैदराबाद के मसब टैंक स्थित गोलकोंडा होटल में ठहरा हुआ था वह वहां से मेहंदीपटनम के क्रिस्टल गार्डन फंक्शन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए निकल रहा था। मगर कार्यक्रम में पहुंचने के पहले ही उसे होटल से गिरफ्तार किया गया।

Chandrashekhar released from jail

उसे हैदराबाद के अलग अलग पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया जा रहा है। जहां भी भीड़ इकट्ठा हो रही है, वहां से हटा दिया जा रहा है। मायावती इससे पहले भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर षड्यंत्र के तहत बसपा के मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा चुकी हैं। वह मतदाताओं से अपील भी कर चुकी हैं कि वे ऐसे स्वार्थी तत्वों से होशियार रहें।

BSP Supremo Mayawati

मायावती के मुताबिक भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर उन राज्यों में जहां बसपा मजबूत है, षड्यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर प्रदर्शन आदि करके जबरन जेल चला जाता है। वह आरोप लगा चुकी हैं कि चंद्रशेखर यूपी का रहने वाला है, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून पर यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि वहां चुनाव होने वाले हैं।