newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lavlesh Tiwari : ”जिस दिन दिमाग खराब हो गया उस दिन..,अतीक के हत्यारोपी लवलेश की फेसबुक पोस्ट से झलते हैं उसके खतरनाक इरादे

Lavlesh Tiwari : अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी अपराध की दुनिया से पहले से ही जुड़े हैं, हालांकि इनका दूर दूर तक कोई आपसी संबंध होने की संभावना नजर नहीं आती लेकिन इसके बावजूद भी कैसे इन तीनों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची ये बड़ा सवाल इस समय पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस की FIR में इन तीनों ने बताया कि वो इस घटना को अंजाम दिया क्योंकि वो बड़ा माफिया बनना चाहते थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन हत्यारोपियों में सबसे मुख्य लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने अपने बेटे को नशा करने वाला और बुरी तरह बिगड़ा हुआ बताया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के जिस माफिया का खौफ था, जिसके डर में पुलिस भी पीड़ितों की उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं कर सकती थी, उस माफिया अतीक अहमद को मीडिया के कैमरों पर 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस गोलीबारी और हत्याकांड में अतीक का भाई अशरफ भी ढेर हो गया। माफिया बंधुओं को गोली मारने वाले तीनों आरोपी तब से ही रैकी करके साजिश रच रहे थे जब अतीक को पहली बार गुजरात की साबरमती जेल से उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के लिए प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। ये तीनों शूटर, अरुण मौर्या, सनी पुराने, और लवलेश तिवारी ये तीनों ही पुराने अपराधी हैं। इनपर पहले से ही मामले दर्ज हैं। लेकिन इनमें से एक शूटर लवलेश तिवारी की 2018 की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में जो तस्वीर लवलेश ने साझा की उसके कैप्शन में लिखा था, ”जिस दिन दिमाग खराब होगा उस दिन करूंगा सबका हिसाब” इस पोस्ट पर अब कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी अपराध की दुनिया से पहले से ही जुड़े हैं, हालांकि इनका दूर दूर तक कोई आपसी संबंध होने की संभावना नजर नहीं आती लेकिन इसके बावजूद भी कैसे इन तीनों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची ये बड़ा सवाल इस समय पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस की FIR में इन तीनों ने बताया कि वो इस घटना को अंजाम दिया क्योंकि वो बड़ा माफिया बनना चाहते थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन हत्यारोपियों में सबसे मुख्य लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने अपने बेटे को नशा करने वाला और बुरी तरह बिगड़ा हुआ बताया। पिता के मुताबिक लवलेश का परिवार से ज्‍यादा सम्‍बन्‍ध नहीं था। लवलेश बांदा शहर में किराए का मकान लेकर रहता था। इस बीच लवलेश की 2018 की एक फेसबुक पोस्‍ट वायरल हो रही है जिसमें उसकी पिस्‍टल के साथ तस्‍वीर है और दिमाग खराब होने पर सबका हिसाब करने की बात कही है। ये तस्वीर उसके दिमाग में चल रहे अपराधिक फितूर की कहानी कहती है।

गौर करने वाली बात ये है कि माफिया की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। अतीक-अशरफ की हत्‍या के बार पुलिस की जांच में पता चला कि उस पर चार मुकदमे दर्ज हैं। 26 साल की उम्र में दो बार जेल भी भेजा गया। जानकारी के मुताबिक लवलेश पहली बार डेढ़ साल तक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ और दूसरी बार गैर इरादतन हत्या के मामले में एक माह तक जेल में रहा। शहर कोतवाली में लवलेश के खिलाफ तीन और बबेरू कोतवाली में अवैध शराब के साथ पकड़े जाने की रिपोर्ट दर्ज है। 2020 में लवलेश पर पड़ोस की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के भी आरोप लगे थे।