newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

’15 मिनट में चीन को उठाकर फेंकने’ वाले बयान पर राहुल की हुई फजीहत, लोगों ने पूछे अक्साई चिन को लेकर सवाल

India China Standoff: हरियाणा(Haryana) के कुरुक्षेत्र(Kurukshetra) में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि “अगर हमारी सरकार होती तो 15 मिनट में चीन(China) को लद्दाख से उठाकर बाहर फेंक देते।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का एक बयान सोशल मीडिया पर कांग्रेस और खुद राहुल गांधी की फजीहत का कारण बना हुआ है। दरअसल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “अगर हमारी सरकार होती तो 15 मिनट में चीन को लद्दाख से उठाकर बाहर फेंक देते। चीन के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि, चीन में इतना दम कहां से आया (सीमा में घुसपैठ का) मैं आपको बताता हूं। चाइना बाहर से देख रहा है। उसे पता है कि नरेंद्र मोदी ने देश को कमज़ोर कर दिया है। और उससे इन सब बातों से हिम्मत मिलती है।” राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अक्साई चिन ट्रेंड होने लगा। अक्साई चिन को लेकर लोगों ने राहुल से सवाल किया कि, जब चीन ने अक्साई चिन पर कब्जा किया था तो देश में किसकी सरकार थी?

Laddakh Indian Army

गौरतलब है कि अक्साई चिन जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है लेकिन उस पर चीन का अवैध कब्जा है। जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते ड्रैगन ने उस पर अवैध कब्जा किया था। अब राहुल के इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो 1962 की जंग में भारत की हार के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के उस चर्चित बयान का हवाला देकर राहुल पर तंज कसा जिसमें तत्कालीन पीएम ने कहा था कि अक्साई चिन में घास का एक तिनका भी नहीं उगता।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ‘वहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता’- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री। पंडित नेहरू के उस बयान पर तत्कालीन सांसद महावीर त्यागी ने संसद में अपने गंजे सिर को दिखाते हुए पूछा था कि तिनका तो यहां भी नहीं है तो क्या मैं इसे काटकर फेंक दूं या किसी और को दे दूं।

rahul gandhi

पीएम को कायर बताने पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने गांधी-नेहरू परिवार को ही कायर, तानाशाह और भ्रष्ट बता दिया। मालवीय ने ट्वीट किया, ‘तो कायर नेहरू के परनाती, तानाशाह इंदिरा के नाती, लूजर राजीव और भ्रष्ट सोनिया के बेटे ने यह बात कही।’

वहीं जानी-मानी वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह ने राहुल गांधी की परिपक्वता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी का किसी अपरिपक्व स्कूली बच्चे जैसा बर्ताव जारी है।’

इस बयान पर लेखिका शेफाली वैद्य ने सवाल किया, ‘वाकई, पहली बात तो यह कि अक्साई चिन के लिए कौन जिम्मेदार था? क्या राहुल गांधी को लगता है कि इस देश में हर कोई उनकी तरह ही झूठा मूर्ख है?’

सोशल मीडिया पर राहुल के इस बयान का काफी मजाक उड़ाया गया।

वहीं इससे पहले जब जून में जब राहुल गांधी ने भारतीय जमीन पर चीन के कब्जे का आरोप लगाया था तब लद्दाख से बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए कहा था कि हां, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। 1962 में कांग्रेस शासन के दौरान 37,244 वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन। इसके अलावा कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार के दौरान भी चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया।