newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stock Market Crash: भारत के शेयर बाजार पर दिखा रूस-यूक्रेन तनातनी का असर, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

Stock Market Crash: शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स धड़ाम हो गया। गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1024 अंक फिसलकर 57 हजार से नीचे आ गया और 56,659 के स्तर पर खुला।

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।ग्लोबल शेयर बाजार पर दोनों देशों के बीच की जंग का असर साफ दिख रहा है। यूरोप और एशिया के शेयर बाजारों में सोमवार और मंगलवार, दोनों ही दिन भारी गिरावट देखने को मिली। इसी बीच भारत में भी मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। दोनों ही सुचांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। जहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी शुरुआत के साथ ही 299 अंक टूटकर 17 हजार के नीचे आ गया। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 16,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर कर रहे लाल निशान पर कारोबार

बात करें सूचकांक सेंसेक्स की तो शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स धड़ाम हो गया। गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1024 अंक फिसलकर 57 हजार से नीचे आ गया और 56,659 के स्तर पर खुला। ये संकेत भारतीय बाजारों के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं है। कहा जा रहा है कि शुरुआत के कुछ ही मिनटों के अंदर भारत के निवेशकों को तकरीबन 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। आज बाजार खुलने के साथ ही 254 शेयरों में उछाल आया और 1932 शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि 48 शेयर स्थिर रहे। उनमें कोई बदलाव नहीं आया।

एशिया बाजारों में भारी गिरावट

अब दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन चुकी है और इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा रहा है। एशिया शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी मंगलवार को निफ्टी और हैंगसेंग में शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। निफ्टी 1 फीसदी और 780 अंक या 3.23 फीसदी की गिरावट हैंगसेंग में दर्ज की गई है। बता करें शंघाई की तो वहां कम्पोजिट इंडेक्स में 1.19 फीसदी गिरावट हुई। जबकि ताइवान टी सेक्ट 50 इंडेक्स 1.87 फीसदी तक टूट कर गिर गया। बता दें कि सोमवार को प्रेसिडेंट डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहें। हालांकि फ्यूचर में सोमवार को कारोबार हुआ लेकिन फ्यूचर में भी कारोबार बुरी तरीके से टूटा। डाओ फ्चूयर 500 अंकों तक टूटा।

यूरोपियों बाजारों पर भी दिखा असर

इस तनातनी का असर यूरोपीय बाजारों पर भी साफ दिख रहा है। मंगलवार की शुरूआत की एटीएसई 0.39 फीसदी, सीएसी 2.04 फीसदी और डैक्स 2.07 फीसदी टूटकर बंद हुआ।