newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, क्या ये है तीसरी लहर की शुरुआत! एक्सपर्ट ने जारी किया अलर्ट

Coronavirus: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है। मंगलवार को केरल में कोरोना के 23,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की वजह से 148 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17,103 हो गई है। राज्य में लगातार छह दिनों तक 20,000 से ज्यादा मामले देखे सामने आए थे। हालांकि सोमवार को यहां 13,984 मामले दर्ज किए गए, लेकिन मंगलवार को फिर यह आंकड़े बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसे लेकर औपचारिक तौर पर तीसरी लहर का ऐलान नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में काफी हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसे देखते हुए विशेषज्ञ और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट ने महामारी को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है। मंगलवार को केरल में कोरोना के 23,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की वजह से 148 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17,103 हो गई है। राज्य में लगातार छह दिनों तक 20,000 से ज्यादा मामले देखे सामने आए थे। हालांकि सोमवार को यहां 13,984 मामले दर्ज किए गए, लेकिन मंगलवार को फिर यह आंकड़े बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसे लेकर औपचारिक तौर पर तीसरी लहर का ऐलान नहीं किया गया है।

corona

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से अब तक 15,626 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही। बताया गया है कि अभी तक 2.77 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। जारी की गई विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में फिलहाल 4,66,154 लोगो को निगरानी में रखा गया है।

Coronavirus

महामारी को लेकर हेल्‍थ एक्सपर्ट्स का भी यह कहना है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 12,000-14000 केस सामने आते थे, लेकिन पिछले हफ्ते से यहां केस बढ़ गए हैं। अब हर रोज 20,000 से 22,000 लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना केसों की बढ़ती संख्या तीसरी लहर के आने की शुरुआत हो सकती है। इसलिए हमें और भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। यहां जनसंख्या काफी है और सरकार को भी नए कोरोना केसों से डील करने के लिए अपनी रणनीति बनानी होगी।