newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: बिन मां की बेटी के लिए किन्नर ने उठाया ऐसा कदम, अब हर तरफ हो रही चर्चा

Good News: इस शादी को लेकर किन्नर समाज का कहना है कि हम अपनी खुशी से गरीब परिवार की बेटी की शादी कर रहे हैं। परिवार की बेटी भी काफी खुश है। किन्नर काजल ने ये भी बताया कि ये हमारी तरफ से बेटी की चौथी शादी है। हम पहले भी तीन शादी करा चुके हैं। न सिर्फ किन्नर काजल महंत बल्कि अनिल, सोनिया महंत, सारिका महंत, अंजली महंत व अमृता महंत आदि भी शादी की तैयारियों में योगदान दे रही हैं।

नई दिल्ली। कहते हैं इंसान की जीवन बड़ी मुश्किलों से मिलता है। ऐसे में हमें इस जीवन में जीते जी कुछ न कुछ ऐसे काम जरूर करने चाहिए जिससे कि बाकी लोगों का फायदा हो। हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें दूसरों की मदद करने की सलाह देते हैं। पुरुष और महिला के अलावा इस दुनिया में तीसरा जो जीवन मनुष्य को मिला है वो है किन्नर का। अक्सर आपने किन्नरों को शादियों और अन्य खुशी के मौकों पर नाचते-गाते हुए बधाई देते हुए देखे होगा। बहुत से लोग इन्हें (किन्नर) गलत निगाहों से देखते हैं। इनसे दूर भागते हैं लेकिन आज के इस आधुनिक दौर में किन्नरों ने ऐसे-ऐसे परचम लहराए हैं जो शायद ही किसी ने सोचें होंगे। उदाहरण के लिए पश्चिम बंगाल की जोइता मंडल एक ऐसी ‘किन्नर’ (ट्रांसजेंडर) हैं जिनकी पहचान देश की पहली ‘किन्नर’ (ट्रांसजेंडर) न्यायाधीश के तौर पर होती है।


आज हम आपके लिए इन्हीं से जुड़े एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो आपके दिल में इनके लिए खास जगह बना देगी। जी हां, ये मामला है हरियाणा के रेवाड़ी का, जहां शहर की किन्नर ने अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल, किन्नर काजल महंत ने एक गरीब बेटी की मां बनकर उसकी शादी का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया है। आज यानी 19 अप्रैल को रेवाड़ी से लगन की रस्म पूरी करने के लिए किन्नर काजल राजस्थान के कस्बा कोटकासिम भी जाएंगी। एक किन्नर होते हुए बिन मां की बेटी के लिए जिस तरह से ये पहल की गई है उसकी हर ओर सराहना हो रही है।

marriage
आपको बता दें, किन्नर काजल जिस लड़की की शादी का खर्चा उठा रही है उसकी शादी 21 अप्रैल को होनी है। लड़की की मां का निधन हो चुका है और पिता आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। जैसे-तैसे बेटी की सगाई तो कर दी लेकिन शादी पिता के लिए सीने में दीवार की तरह भार डाला हुआ था। ऐसे में किन्नर काजल महंत किसी देवी की तरह उनके जीवन में आईं और इस शादी का पूरा खर्चा अपने ऊपर ले लिया। किन्नर काजल जिस बिन मां की बेटी की मां बनकर ये पूरा खर्चा उठा रही है। उसकी शादी को यादगार बनाने के लिए वो किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही।

kinnar
अपनी तरफ से किन्नर काजल महंत ने सोने के गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, बर्तन, कपड़े समेत वो सभी सामान दिया है जो शादी में एक बेटी को उसके परिवार वाले देते हैं। काजल महंत हर उस बात का ख्याल रख रही हैं जिससे की उसे मां की कमी न खले। वहीं, इस शादी को लेकर किन्नर समाज का कहना है कि हम अपनी खुशी से गरीब परिवार की बेटी की शादी कर रहे हैं। परिवार की बेटी भी काफी खुश है। किन्नर काजल ने ये भी बताया कि ये हमारी तरफ से बेटी की चौथी शादी है। हम पहले भी तीन शादी करा चुके हैं। न सिर्फ किन्नर काजल महंत बल्कि अनिल, सोनिया महंत, सारिका महंत, अंजली महंत व अमृता महंत आदि भी शादी की तैयारियों में योगदान दे रही हैं।