newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अजमेर की राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लड़कियों की फोटोज वायरल करने की घटना का हुआ खुलासा, 1992 रेप कांड की आई याद

Rajasthan: सिक्योरिटी ऑफिसर पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने कहा कि सिक्योरिटी ऑफिसर पसंद आने वाली लड़कियों का पीछा करता है। उन्हें गलत नीयत से देखता है। उनकी पूरी जानकारी निकलवाने की कोशिश करता है।

नई दिल्ली। साल 1992 में राजस्थान के अजमेर में देश के सबसे बड़े रेप कांड का खुलासा हुआ था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में 200 से अधिक छात्राओं को उनकी नग्न तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल किया गया था। जिस कारण कई लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी। अब एक बार फिर अजमेर के किशनगंज स्थित राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी से ऐसी ही मिली-जुलती घटना सामने आ रही है। जहां एक छात्रा की तस्वीर शेयर किये जाने को लेकर बवाल मच गया। तो चलिए बताते हैं पूरा मामला विस्तार से…

ये मामला अजमेर के किशनगंज स्थित राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का है। जहां गुरुवार 17 जून की देर रात तक छात्रा की तस्वीर शेयर किए जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। छात्रों का आरोप था कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने एक छात्रा की तस्वीरें एक अन्य गार्ड के साथ शेयर कर उसके बारे में जानकारी जुटाने को कहा। छात्रा की फोटोज दिखा कर ये गार्ड उसके बारे में जानकारी हासिल कर रहा था कि तभी मामले का भंडाफोड़ हो गया और ये बवाल खड़ा हुआ। यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप है कि 6 महीने पहले एक छात्र के सुसाइड के मामले में भी इस सिक्योरिटी इंचार्ज का हाथ हो सकता है।

अजमेर की Central University की छात्राओं ने इस सिक्योरिटी ऑफिसर पर आरोप लगाया कि वो छिपकर उनकी फोटो खींचता है और बाद में उसे वायरल कर देता है। इस मामले को लेकर बीती रात यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़ की और एक बोलेरो को भी आग के हवाले कर दिया।

सिक्योरिटी ऑफिसर की गिरफ़्तारी को लेकर हंगामा रात के 9 बजे से शुरू हुआ जो देर रात 1 बजे तक चलता रहा। सिक्योरिटी ऑफिसर की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी का भरोसा मिलने के बाद कहीं जाकर ये हंगामा थमा। हंगामे के दौरान छात्रों ने एक गार्ड से उसका फोन भी छीन लिया था, लेकिन उसने छात्रों से फोन लेकर तस्वीर डिलीट कर दी। इस मामले में शुक्रवार (18 जून 2023) को पुलिस ने एक गार्ड को हिरासत में लिया है।

छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

सिक्योरिटी ऑफिसर पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने कहा कि सिक्योरिटी ऑफिसर पसंद आने वाली लड़कियों का पीछा करता है। उन्हें गलत नीयत से देखता है। उनकी पूरी जानकारी निकलवाने की कोशिश करता है। जिस छात्रा की तस्वीर शेयर करने का आरोप है, उसे सीसीटीवी फुटेज से लिया गया था। कथित तौर पर गार्ड से इस छात्रा की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फाइनेंसियल बैंकग्राउंड और किस रूम में रहती है, जैसी जानकारियाँ निकालने को कहा था। सुरक्षा गार्ड जब लड़कियों से उस लड़की का फोटो दिखाकर जानकारी इकट्ठा कर रहा था तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

ईटीवी भारत की रिपोर्ट में छात्रों के हवाले से बताया गया है कि 6 महीने पहले भी यहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। उस मामले से भी सिक्योरिटी ऑफिसर जुड़ा हो सकता है। 22 दिन पहले भी यहां एक छात्रा ने जान दी थी।