newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Egypt: ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठी मिस्र की धरा…जब भारतीय समुदाय से मिले प्रधानमंत्री, देखिए मंत्रमुग्ध कर देने वाली वीडियो

उनसे मुख्तलिफ मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की। इस खास मौके पर सभी भारतीय पोशाक का धारण किया था। जिसका पीएम मोदी ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मिलने के बाद अपनी प्रसन्नता प्रकट की।  प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप लोगों से मिलकर खुश हूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच चुके हैं। जहां उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने उनके समकक्ष मुस्तफा मैडबैली पहुंचे। मुस्तफा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अल हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे। जहां वे करीबन आंधा वक्त बिताएंगे। इस बीच वह दाउदी बोहरा समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। इ्स बीच  मिस्र के राष्ट्रपति  की भारत यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को काहिरा स्थित होटल में प्रदर्शित किया गया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए होटल में बड़ी संख्या में भारतीय मौजूद थे। पीएम मोदी ने सभी से मुलाकात की।

उनसे मुख्तलिफ मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की। इस खास मौके पर सभी ने भारतीय पोशाक का धारण किया था। जिसका पीएम मोदी ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मिलने के बाद अपनी प्रसन्नता प्रकट की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप लोगों से मिलकर खुश हूं। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मिस्र में भारतीय समुदाय  की अध्यक्ष दिप्ती सिंह ने इस खास मौके पर  कहा कि सभी भारतीय पीएम मोदी से मिलकार खुश और रोमांचित हैं।

इस बीच पीएम मोदी की मिस्र की एक ऐसी लड़की से मुलाकात हुई, जिसने पीएम मोदी को बॉलीवुड का गाना सुनाया है, जिसे सनकर प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध हो गए। बता दें कि पीएम मोदी से मिलने के लिए करीब 300 से 350 लोगों को आमंत्रित किया गया। पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं।