newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sakshi Murder Case: जिसका खून नहीं खोलता वो तो.. दिल्ली के साक्षी मर्डर केस पर सामने आई धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया

Sakshi Murder Case: गुजरात में कथा कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमने खबरों को देखा, सुना और पढ़ा। इस सब से हृदय हमारा दुखी है। लोग हमें कहते हैं कि आप कट्टरवादी हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप विवाद करते हैं। लोग कहते हैं कि आप दंगा जैसी बात करते हैं। अपनी बहनों का जब हम यह हाल देखते हैं तो शायद इस दुनिया का कोई भी भाई होगा जिसका खौन ना खौले। जिसका खून का खौले वह जीते जी मर चुका है। इसलिए हम बोलते हैं, इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। हमारे सनातन धर्म में किसी को मारना नहीं सिखाया गया है, हम सभी का सम्मान करते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर एक हत्याकांड से दहल उठी है, दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के युवक ने साक्षी नाम की 16 वर्षीय लड़की को चाकुओं से गोदकर मौत के घात उतार दिया, लेकिन उस गली में मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही। लड़की चीखती रही, उसपर चाकू से हमले होते रहे, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। पूरे देश को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है।

Delhi Murder

अब इस पूरे मामले पर सियासी दुनिया के साथ आम लोगों के भी रिएक्शन आने लगे हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने रिएक्शन दिया है। आजकल वो गुजरात में कथा को कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बहनों की हालत देखकर किसी का भी खून खौल उठेगा, और जिसका खून नहीं खौलता है तो वो मर चुका है।

आपको बता दें कि गुजरात में कथा कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमने खबरों को देखा, सुना और पढ़ा। इस सब से हृदय हमारा दुखी है। लोग हमें कहते हैं कि आप कट्टरवादी हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप विवाद करते हैं। लोग कहते हैं कि आप दंगा जैसी बात करते हैं। अपनी बहनों का जब हम यह हाल देखते हैं तो शायद इस दुनिया का कोई भी भाई होगा जिसका खौन ना खौले। जिसका खून का खौले वह जीते जी मर चुका है। इसलिए हम बोलते हैं, इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। हमारे सनातन धर्म में किसी को मारना नहीं सिखाया गया है, हम सभी का सम्मान करते हैं।

साक्षी मर्डर केस पर क्या बोले माता-पिता