newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Letter to PM Modi: ‘प्रधानमंत्री ने हमारे बच्चों के सिर पर छत दी’..जहां झुग्गी वहीं मकान की लाभार्थी महिलाओं ने लिखे पीएम मोदी के नाम भावुक खत

Letter to PM Modi: ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना उनके लंबे समय के सपनों को पूरा करने, इन महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाने के लिए प्रेरणा रही है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालाकाजी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के लिए आभार व्यक्त किया है। इस पहल के तहत, उन्हें स्थायी आवास प्रदान किया गया है, जिससे उनका वर्षों का सपना पूरा हुआ है। इन महिलाओं से प्राप्त पत्रों से प्रभावित होकर, प्रधान मंत्री मोदी ने अपनी खुशी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Modi Twitter

उन्होंने कहा, ”मैं कालाकाजी की महिलाओं के पत्रों से बहुत प्रभावित हूं, जो ‘जहां झुग्गी वही मकान’ योजना की लाभार्थी रही हैं। जब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने क्षेत्र का दौरा किया, तो इन महिलाओं ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पत्र सौंपे। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना ने उनके जीवन को बदल दिया है, जिससे उनके पूरे परिवार के लिए काम आसान हो गया है।”

PM MODI

‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना उनके लंबे समय के सपनों को पूरा करने, इन महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाने के लिए प्रेरणा रही है। योजना की सफलता वंचितों के कल्याण के प्रति सरकार के प्रयासों को दर्शाती है, क्योंकि यह हाशिए पर रहने वाले समुदायों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रही है।