newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bypoll Result 2022: सामने आए उपचुनाव के नतीजे, जानें किसका खिला चेहरा, तो किसको लगा झटका

Bypoll Result 2022: इसके अलावा बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का दबदबा कायम है। बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 2 हजार मतों से पराजित किया है। महाराष्ट्र के अंधेरी सीट पर ऋतुजा लटके की जीत तय मानी जा रही है। तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट पर टीआरएस प्रत्याशी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। आज बीजेपी का कोई सानी नहीं है। कांग्रेस से लेकर तमाम दूसरे दल बीजेपी से पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि बीजेपी भारतीय राजनीति की सर्वेसर्वा बन चुकी है, बल्कि समय-समय पर उसे को भी झटके लगते रहते हैं और यह राजनीति का दस्तूर है, जो कि लोकतंत्र की आत्मा को जिंदा रखती है, लेकिन एक बात तो आईने की तरह साफ हो चुकी है कि आज की तारीख में बीजेपी का जनाधार अन्य किसी भी पार्टी की तुलना में बेहतर है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप बीजेपी के नाम तारीफ के कसीदे काढ़े जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे।

RS polls: Congress, BJP bag four seats each; counting in Maharashtra,  Haryana stalled, rajya sabha polls 2022, haryana, maharashtra, karnataka,  rajasthan, congress bjp

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, बीते दिनों बिहार, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों में उपचुनाव हुए थे, जिसमें अधिकांश सीटों पर बीजेपी ही आगे चल रही है, तो वहीं दूसरी सीटों पर अन्य दल भी अपना कब्जा जमाए रखने में सफल हो रहे हैं। बता दें कि इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश व हरियाणा की एक-एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं, महाराष्ट्र के अंधेरी सीट पर उद्धव गुट की प्रत्याशी आगे चल रही है। इसके अलावा मोकामा में राजद प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। बता दें कि बीते दिनों मोकामा में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी नासाज तबीयत का हवाला देते हुए चुनाव प्रचार में जाने से इनकार कर दिया था।

बिहार में भी बीजेपी का दबदबा

इसके अलावा बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का दबदबा कायम है। बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 2 हजार मतों से पराजित किया है। महाराष्ट्र के अंधेरी सीट पर ऋतुजा लटके की जीत तय मानी जा रही है। तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा सीट पर टीआरएस प्रत्याशी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। यहां दोनों के बीच जीत का अंतर मात्र 2169 वोटों का रह गया है। उधर, गोकार्णथ और मोकामा में भी बीजेपी ने प्रत्याशी आगे चल रह है।