newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Assembly Election: आज यूपी में पहले दौर की 58 में से ये 38 सीटें हैं VIP, जानिए यहां किसके मुकाबले है कौन

पहले दौर में 58 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। इनमें से ज्यादातर सीटें वीआईपी उम्मीदवारों की हैं। ये वीआईपी उम्मीदवार 38 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बड़े चेहरों से सजी इन सीटों का क्या हाल रहेगा, ये तो 10 मार्च को काउंटिंग के दौरान ही पता चलेगा।

लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनावों के आज हो रहे पहले दौर में 58 सीटों पर वोटिंग है। इनमें से ज्यादातर सीटें वीआईपी उम्मीदवारों की हैं। ये वीआईपी उम्मीदवार 38 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बड़े चेहरों से सजी इन सीटों का क्या हाल रहेगा, ये तो 10 मार्च को काउंटिंग के दौरान ही पता चलेगा, लेकिन बड़े नाम वालों की वजह से इन 38 सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि आज पहले दौर में 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पश्चिमी यूपी की इन सीटों में ज्यादातर पर बीजेपी और सपा-आरएलडी गठबंधन के बीच मुकाबला है। बीएसपी के उम्मीदवार भी यहां हैं और वे कई जगह मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। तो आइए जानते हैं 58 में से 38 वीवीआईपी सीटों पर कौन मुकाबले में है।

-गौतमबुद्धनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। उनके सामने सपा-आरएलडी प्रत्याशी सुनील चौधरी हैं। जबकि, कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक यादव को उतारा है। पंखुड़ी पहले सपा की प्रवक्ता थीं।

-दादरी सीट पर बीजेपी के तेजपाल नागर और सपा-आरएलडी के राजकुमार भाटी आमने-सामने हैं।

-जेवर सीट पर बीजेपी के धीरेंद्र सिंह, सपा-आरएलडी के अवतार सिंह भड़ाना और बीएसपी के नरेंद्र भाटी हैं। भड़ाना बीजेपी छोड़कर आए हैं।

-मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट पर बीजेपी के उमेश मलिक और सपा-आरएलडी गठबंधन के राजपाल बालियान के बीच मुकाबले की उम्मीद है।

-चरथावल सीट पर बीजेपी की सपना कश्यप के सामने सपा-आरएलडी के पंकज मलिक हैं।

-पुरकाजी सीट पर बीजेपी के प्रमोद ऊंटवाल और सपा-आरएलडी प्रत्याशी अनिल कुमार के बीच मुकाबला है।

-मुजफ्फरनगर की शहर सीट पर योगी के मंत्री कपिल अग्रवाल और सपा-आरएलडी प्रत्याशी सौरभ के बीच मुकाबले की उम्मीद है।

-खतौली सीट पर बीजेपी के विक्रम सैनी के अलावा सपा-आरएलडी के राजपाल सैनी और बीएसपी के करतार सिंह भड़ाना हैं।

-मीरापुर सीट पर बीजेपी के प्रशांत गुर्जर के सामने सपा-आरएलडी के चंदन चौहान दम भर रहे हैं।

-शामली जिले की कैराना सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर मृगांका सिंह को उतारा है। उनके सामने सपा-आरएलडी के नाहिद हसन हैं। नाहिद अभी जेल में हैं और मृगांका के पिता रहे स्वर्गीय हुकुम सिंह ने यहां से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा पिछली बार चुनाव से पहले उठाया था।

-थानाभवन सीट पर योगी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश राणा और सपा-आरएलडी के अशरफ अली का मुकाबला देखा जा सकता है।

-शामली सदर सीट पर बीजेपी के तेजेंद्र सिंह निर्वाल के मुकाबले सपा-आरएलडी के प्रसन्न चौधरी और बीएसपी के विजेंद्र मलिक हैं।

-सरधना सीट पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम के सामने सपा-आरएलडी गठबंधन के अतुल प्रधान हैं।

-हस्तिनापुर सीट से योगी के मंत्री दिनेश खटीक दोबारा मैदान में उतरे हैं। उनके मुकाबले सपा-आरएलडी से योगेश शर्मा, बीएसपी से संजीव जाटव और कांग्रेस से अर्चना गौतम हैं।

-किठौर सीट से बीजेपी के सत्यवीर त्यागी और सपा-आरएलडी के नामी नेता शाहिद मंजूर आमने सामने हैं।

-मेरठ जिले की शहर सीट से बीजेपी के कमल दत्त शर्मा और सपा-आरएलडी प्रत्याशी रफीक अंसारी का मुकाबला होने की उम्मीद है।

-मेरठ दक्षिण सीट से सोमेंद्र तोमर बीजेपी उम्मीदवार हैं। उनके सामने सपा-आरएलडी के आदिल चौधरी और बीएसपी से दिलशाद अली हैं।

-छाता सीट से बीजेपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और सपा-आरएलडी के तेजपाल सिंह आमने-सामने हैं।

-मथुरा की मांट सीट पर बीजेपी के राजेश चौधरी, सपा-आरएलडी के संजय लाठर और बीएसपी के पंडित श्याम सुंदर शर्मा हैं।

-मथुरा शहर से योगी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सपा-आरएलडी के देवेंद्र अग्रवाल, बीएसपी के सतीश कुमार शर्मा और कांग्रेस से प्रदीप माथुर चुनाव लड़ रहे हैं।

-हापुड़ जिले की धौलाना सीट पर बीजेपी के धर्मेश तोमर और सपा-आरएलडी के असलम चौधरी का मुकाबला है।

-गढ़मुक्तेश्वर सीट से बीजेपी के हरेंद्र चौधरी तेवतिया के सामने सपा-आरएलडी के रवींद्र चौधरी और बीएसपी के मदन चौहान हैं।

-गाजियाबाद शहर सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग, बीएसपी के केके शुक्ला, सपा-आरएलडी के विशाल शर्मा और कांग्रेस के सुशांत गोयल हैं।

-लोनी सीट पर बीजेपी के नंदकिशोर गुर्जर और सपा-आरएलडी के मदन भैया का मुकाबला होने की उम्मीद है।

-मुरादनगर सीट पर बीजेपी के अजीत पाल त्यागी, सपा-आरएलडी के सुरेंद्र कुमार मुन्नी और कांग्रेस के नीरज कुमार प्रजापति दम ठोक रहे हैं।

-साहिबाबाद सीट पर बीजेपी के सुनील शर्मा और सपा-आरएलडी के अमरपाल शर्मा मुकाबले में हैं।

-मोदीनगर सीट से बीजेपी की मंजू सिवाच, सपा-आरएलडी के सुदेश शर्मा और बीएसपी की पूनम गर्ग के बीच मुकाबला है।