newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: आजकल एक ही वक्त खाना खा रहे हैं PM मोदी, खुद बताया आखिर क्यों कर रहे हैं ऐसा

PM Modi: दरअसल, मोदी ने सोमवार को ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपने आवास पर बुलाया था। वहां उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया।

नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि आजकल पीएम नरेंद्र मोदी एक वक्त ही खाना खा रहे हैं ? सुनकर हैरत हो रही होगी। आप ये भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मोदी दो वक्त का खाना नहीं खा रहे हैं। इसका खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया है। मोदी ने बताया है कि आखिर किस वजह से आजकल वह एक ही वक्त का भोजन कर रहे हैं।
दरअसल, आजकल चातुर्मास चल रहा है। है तो ये मूल रूप से जैन धर्म को मानने वालों का पर्व, लेकिन हिंदू भी इस दौरान धार्मिक कर्मकांड करते हैं। चातुर्मास के दौरान कई तरह की चीजें मसलन दही, पत्तेदार सब्जियां वगैरा खाया नहीं जाता। साथ ही मौसम की अनुकूलता न होने के कारण कई लोग एक वक्त ही भोजन करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी ऐसे ही लोगों में हैं, जो चातुर्मास में एक वक्त ही खाना खाते हैं। इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ।

दरअसल, मोदी ने सोमवार को ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपने आवास पर बुलाया था। वहां उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया। नीरज चोपड़ा को जब चूरमा दिया गया, तो मोदी ने कहा कि एक बार मेरे साथ भी खाना होगा। इस पर चोपड़ा ने उनसे कहा कि आप भी लीजिए। तभी मोदी ने कहा कि आजकल चातुर्मास है और मैं इस दौरान एक वक्त ही भोजन करता हूं। मोदी ने इस मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा किस्सा भी बताया।

उन्होंने कहा कि एक बार अटलजी कहीं भोजन करने गए। वहां उन्हें गुलाब जामुन दिया गया। बाहर निकलकर अटलजी ने मीडिया वालों के सवाल के जवाब में गुलाब जामुन पसंद होने की बात कह दी। इसके बाद जहां भी अटलजी जाते, उन्हें भोजन के बाद गुलाब जामुन खिलाया जाने लगा। इस पर अटलजी परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि भाई, एक आदेश जारी करवाओ की मुझे मीठे में कुछ और भी खिलाया करें। मोदी की जुबान से अटलजी की ये कहानी सुनकर नीरज चोपड़ा समेत बाकी खिलाड़ी हंस दिए।